IPL 2023: आईपीएल 2023 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में एसआरएच के युवा लेग स्पिनर मयंक माकंडे ने कमाल की बॉलिंग की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 2 विकेट निकाले और जीत में अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया। इस खिलाड़ी ने अपनी स्पिन बॉलिंग से इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को काफी प्रभावित किया है।
माइकल वॉन ने मैच के बाद युवा लेग स्पिन मयंक मारकंडे की काफी तारीफ की है और कहा है कि उनको पिक करना किसी भी बल्लेबाज के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है। साथ ही उन्होंने इस बॉलर को चतुर बताया है।
और पढ़िए – IPL 2023: CSK के इस गेंदबाज ने जीता सुनील गावस्कर का दिल, तारीफ में दिग्गज ने कही बड़ी बात
मयंक मारकंडे काफी चतुर गेंदबाज हैं
माइकल वॉन ने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान अपने बयान में कहा कि ‘मयंक मारकंडे काफी चतुर गेंदबाज हैं। उनके पास दूसरी तरफ से भी स्पिन कराने की क्षमता है। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें पिक करना इतना आसान होता होगा। बल्लेबाज समझ ही नहीं पा रहे होंगे कि गेंद किस तरफ से स्पिन होगी। जब आपको यही ना पता हो तो फिर शॉट लगाना आसान नहीं होता है।’
और पढ़िए – IPL 2023 Points Table: गुजरात ने राजस्थान से छीना नंबर 1 का ताज, हैदराबाद को भी फायदा, देखें प्वाइंट्स टेबल की स्थिति
कौन हैं मयंक मारकंडे
11 नवंबर 1997 को मयंक मारकंडे का जन्म पंजाब के बठिंडा में हुआ था। युवा लेग स्पिनर इस सीजन कुल 10 विकेट ले चुका है। इस सीजन के पहले ही मैच में इस बॉलर ने पंजाब के खिलाफ 15 रन देकर 4 विकेट निकाले थे। ओवरआल 61 टी20 मैचों में यह बॉलर 80 विकेट ले चुका है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए सिर्प 1 टी20 खेला है। 2019 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। वह आईपीएल को 26 मैचों में कुल 27 विकेट निकाल चुके हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By