---विज्ञापन---

World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया में कौन किस पर भारी, टीम इंडिया के लिए आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

World Cup 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को विश्व कप का मैच होने वाला है। इस मुकाबले के लिए सब्र रखना फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है। चलिए आपको बताते हैं आंकड़ों के मुताबिक दोनों टीमों में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 7, 2023 19:44
Share :
IND vs AUS H2H in ODI Match
रोहित शर्मा और पैट कमिंस।

IND vs AUS H2H in ODI Match: विश्व कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया कल एक दूसरे के समक्ष दिखने वाले हैं। विश्व कप की 2 सबसे सफल टीमों के बीच मुकाबला देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत इस मैच को अपने नाम कर विश्व कप का आगाज जीत के साथ करना चाहेगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी भारत को टक्कर देने के लिए अपनी कमर कस चुकी है। क्या आपको दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए विश्व कप मैचों का रिकॉर्ड पता है। चलिए बताते हैं कि विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी है।

ऑस्ट्रेलिया का न्यूनतम स्कोर 128

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप में कुल 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें से 8 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में भारत ने बाजी मारी है। इससे साफ है कि विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत से भारी है। ऐसे में भारत को मुकाबला अपने नाम करने के लिए खास रणनीति की जरूरत पड़ेगी। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अधिकतम 359 रन बनाया है। वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अधिकतम स्कोर 352 रन बनाया है। वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 125 रन बनाया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ न्यूनतम 128 रन बनाया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS World Cup 2023: शुभमन गिल नहीं तो कौन? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जंग के लिए टीम इंडिया की संभावित Playing 11

दोनों के बीच हो चुके हैं 149 मैच

विश्व कप में तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत से भारी है, लेकिन क्या कुल वनडे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे है। आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच अभी तक कुल 149 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 83 और भारत ने 56 मैच अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 10 मैच ऐसे भी रहे हैं, जिसका कोई परिणाम नहीं निकला है। आंकड़े से साफ है कि कुल वनडे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया भारत से मजबूत टीम है। ऐसे में भारत के लिए इस चुनौती को पार करना आसान नहीं होगा।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Oct 07, 2023 07:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें