ODI World Cup 2023: भारत विश्व कप का पहला मुकाबला कल यानी 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाला है। इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। भारत इस मुकाबले को अपने नाम कर विश्व कप का आगाज जीत के साथ करना चाहेगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को हराना इतना आसान नहीं होगा। माना जा रहा है कि यह मुकाबले काफी रोमांचक होने वाला है। इस विश्व कप से पहले ही भारत को बड़ा झटका लग गया है। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू के कारण पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या होने वाली है।
ईशान को मिलेगा गिल की जगह मौका
शुभमन गिल के पहले मुकाबले से बाहर होने के बाद उनकी जगह पर ईशान किशन को टीम में शामिल किया जाएगा। ऐसे में रोहित शर्मा और ईशान किशन भारत के लिए ओपनिंग करते दिखेंगे। पहली विकेट गिरने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आएंगे। वहीं, केएल राहुल भी फॉर्म में दिख रहे हैं, तो उन्हें भी टीम में शामिल किया जाएगा। अगर टीम के लिए इन 4 बल्लेबाजों में से कोई 2 बल्लेबाज भी बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं, तो टीम इंडिया शानदार स्कोर खड़ी कर सकती है।
गेंदबाजी में कहर ढाने को तैयार बुमराह
भारत के लिए गेंदबाजी की कमान मुख्य तौर पर जसप्रीत बुमराह और सिराज संभालते दिखेंगे। वहीं, शमी ने भी आखिरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई रिकॉर्ड बना दिए थे। ऐसे में भारत की गेंदबाजी भी काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है। ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा टीम की कमान संभालेंगे।
ये हो सकते हैं टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(C), ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह