IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे सेकंड टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश पहली पारी में 227 रनों पर सिमट गई है। बांग्लादेश के लिए मोमिनल हक ने 84 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा मुश्फिकुर रहीम ने 26 रनों का योगदान दिया। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन बाद में उसने दो विकेट गंवा दिए। जिसमें कप्तान केएल राहुल मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं तैजुल इस्लाम ने कहर बरपा दिया।
और पढ़िए – BBL 2022: Asif Ali ने मचा दिया गदर, 13 गेंदों में कूट डाले 41 रन, देखें वीडियो
तैजुल इस्लाम की गेंद पड़ ही नहीं पाए राहुल
दरअसल 227 रनों पर बांग्लादेश को ऑलआउट करने के बाद भारतीय टीम को एक अच्छा स्कोर बनाकर लीड बनाने की उम्मीद थी लेकिन तैजुल इस्लाम इस इरादे पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। दूसरे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल आराम से खेल रहे थे कि अचानक 13वें ओवर में तैजुल इस्लाम गेंदबाजी करने आए और पहली ही गेंद घुमती हुई डाली। इसे राहुल पढ़ नहीं पाए और गेंद सीधे उनके पैर पर टकरा गई। जिसके बाद एल्बीडब्ल्यू की अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया। हालांकि बाद में बांग्लादेश ने रिव्यू लिया। रिव्यू में गेंद सीधे स्टंप को छुती हुई नजर आई जिसके बाद अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा और केएल राहुल के पेवेलियन की ओर जाना पड़ा।
https://twitter.com/lovelyssaini958/status/1606138071161806849
SA vs ENG: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, तूफानी गेंदबाज की वापसी
जयदेव उनादकट को दिया गया मौका
इस मुकाबले में कुलदीप यादव को ड्राप किया गया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मौका मिला है। कुलदीप यादव ने पहले टेस्ट मैच में 40 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट झटके थे। इसके बाद उन्हें दूसरे मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया, जिस पर बवाल मचा हुआ है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें