---विज्ञापन---

BBL 2022: Asif Ali ने मचा दिया गदर, 13 गेंदों में कूट डाले 41 रन, देखें वीडियो

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL) में क्रिकेट के रोमांचक नजारे सामने आ रहे हैं। यहां दुनियाभर के क्रिकेटर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी का नजारा पेश कर रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेले गए मुकाबले में सामने आया। सिडनी सिक्सर्स के 14 […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 23, 2022 11:27
Share :
BBL 2022 Asif Ali
BBL 2022 Asif Ali

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL) में क्रिकेट के रोमांचक नजारे सामने आ रहे हैं। यहां दुनियाभर के क्रिकेटर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी का नजारा पेश कर रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेले गए मुकाबले में सामने आया।

सिडनी सिक्सर्स के 14 ओवर में 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस के बल्लेबाज आसिफ अली ने ऐसा गदर मचाया कि गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली। आसिफ अली ने 13 गेंदों में 4 चौके-3 छक्के ठोक 315.38 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 41 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने ऐसे गगनचुंबी छक्के ठोके कि गेंदबाजों के होश उड़ गए।

---विज्ञापन---
और पढ़िए IND vs BAN: Cheteshwar Pujara ने डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे, कोहली, सचिन और द्रविड़ के इस खास क्लब में हुए शामिल

हेडन केर की लगा दी वाट 

आसिफ अली ने मैदान पर उतरते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया। उन्होंने 12वें ओवर में नवीन उल हक को कूटा। उसके बाद 13वें ओवर में गदर मचा दिया। हेडन केर की तीसरी गेंद पर आसिफ ने रूम बनाकर कवर के ऊपर से करारा छक्का ठोक डाला। इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने थर्ड मैन की ओर चौका कूट डाला। पांचवीं गेंद पर आसिफ एक बार फिर रंग में आए और मिड विकेट के ऊपर से छक्का ठोक डाला। छठी गेंद पर उन्होंने एक बार फिर कहर बरपाते हुए कवर के ऊपर से छक्का कूटा।

https://twitter.com/SaadIrfan258/status/1605898228418973696

---विज्ञापन---

और पढ़िएIND vs BAN: Taijul Islam ने गेंद से बरपाया कहर, घुमती हुई बॉल से KL Rahul को किया आउट, देखें वीडियो

गजब का कैमियो दिखाया

पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ ने हेडन के इस ओवर में तीन छक्के-एक चौका कूट गजब का कैमियो दिखाया। हालांकि वह अगले ओवर में एक चौका कूटने के बाद नवीन उल हक की गेंद पर जॉर्डन सिल्क के हाथों कैच पकड़े गए। सिल्क ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा। आसिफ की तूफानी पारी देख एक बार तो गेंदबाज थर-थर कांपने लगे। लगने लगा कि वे मैच निकाल ले जाएंगे, लेकिन जैसे ही वह आउट हुए नवीन उल हक ने मैच पर पकड़ बना ली। इस तरह सिक्सर्स ने ये मुकाबला 6 रन से जीत लिया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 22, 2022 08:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें