---विज्ञापन---

SA vs ENG: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, तूफानी गेंदबाज की वापसी

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका में जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। खास बात यह है कि तूफानी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हो गई है। जोफ्रा ने इंग्लैंड की टीम में फॉर्म में चल रहे हैरी ब्रूक के साथ वापसी की […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 23, 2022 11:27
Share :
SA vs ENG
SA vs ENG

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका में जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। खास बात यह है कि तूफानी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हो गई है। जोफ्रा ने इंग्लैंड की टीम में फॉर्म में चल रहे हैरी ब्रूक के साथ वापसी की है। ब्रुक को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। उन्होंने अब तक वनडे डेब्यू नहीं किया है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीररज में तूफान मचाने वाले बेन डकेट ने भी 2016 के बाद पहली बार नामित एकदिवसीय टीम में वापसी की।

रीस टॉपले का नाम भी शामिल

टखने की चोट के बाद टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने वाले रीस टॉपले का नाम भी शामिल किया गया है। वापसी करने वाले खिलाड़ियों में आर्चर और टॉपले के अलावा टीम में ओली स्टोन, डेविड विली, सैम कुरेन और क्रिस वोक्स का नाम शामिल है। आदिल राशिद और मोईन अली टीम में स्पिनर हैं। जॉनी बेयरस्टो गोल्फ खेलते समय टी20 विश्व कप से पहले लगी चोट से लगातार उबर रहे हैं। डेविड मलान, जेसन रॉय, फिल साल्ट, हैरी ब्रूक और बेन डकेट शीर्ष क्रम के लिए विकल्प हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िएIND vs BAN: Taijul Islam ने गेंद से बरपाया कहर, घुमती हुई बॉल से KL Rahul को किया आउट, देखें वीडियो

और पढ़िए BBL 2022: Asif Ali ने मचा दिया गदर, 13 गेंदों में कूट डाले 41 रन, देखें वीडियो

27 जनवरी से शुरू होगी सीरीज

तीन मैचों की श्रृंखला 27 जनवरी से शुरू होगी और इस साल के आखिर में भारत में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए ये महत्वपूर्ण तैयारी होगी। दक्षिण अफ्रीका विश्व कप सुपर लीग तालिका में 11वें स्थान पर है।

वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपले, डेविड विली, क्रिस वोक्स

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 22, 2022 07:19 PM
संबंधित खबरें