Fraud with Aakash Chopra: आईसीसी विश्व कप के दौरान क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के साथ बड़ा फर्जीवाड़ा हो गया है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी ने उनके साथ 33 लाख रुपये की ठगी कर ली है। आकाश चोपड़ा ने इसको लेकर पूर्व पदाधिकारी कमलेश पारीख और उनके बेटे ध्रुव पारीख के खिलाफ आगरा के हरीपर्वत थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
आकाश चोपड़ा ने क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी और उनके बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जूते कारोबार करने के लिए मुझसे 57.80 लाख रुपये उधार लिए थे। मैंने पैसे उधार दे दिए, लेकिन बाद में उन्होंने सारे पैसे वापस नहीं किया। उन्होंने सिर्फ 24.80 लाख रुपये ही वापस किए हैं। इसी को लेकर आकाश चोपड़ा ने शिकायत दर्ज कराई है। आकाश ने पुलिस को बताया कि आगरा में पारीख स्पोर्ट्स एंड शॉप का मालिक ध्रुव पारीख और उनके पिता ने कमलेश पारीख है। इसी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए उन्होंने पैसे उधार लिए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: मैच से पहले दिखा Mohammed Shami का क्रेज, कोलकाता में खत्म हुआ शमी नाम की जर्सी का स्टॉक
30 दिन के भीतर किया था पैसे लौटाने का दावा
आकाश चोपड़ा ने बताया कि ध्रुव पारीख के बेटे ने पैसे लेते समय भरोसा दिलाया था कि वह 30 दिन के भीतर सारे पैसे 20 फीसदी प्रॉफिट के साथ वापस करेगा, इसका लिखित में एग्रीमेंट भी किया था, लेकिन एक साल होने के बाद अबी तक सिर्फ 24.80 लाख रुपये ही वापस किया है। इसको लेकर जब आकाश ने उनके पिता कमलेश से शिकायत की, तो उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह सारे पैसे की भरपाई करेगा, लेकिन अब दोनों में से कोई भी फोन नहीं उठा रहा है। इसको लेकर पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और आकाश को सारे पैसे वापस दिलाए जाएंगे।