---विज्ञापन---

IPL Auction 2024: घरेलू क्रिकेट में अनकैप्ड ऑलराउंडर ने मचाया हाहाकार, नीलामी में छा जाने को तैयार

IPL Auction 2024: विजय हजारे ट्रॉफी में देवब्रत प्रधान उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं. 27 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी के उम्दा खेल को देख उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें आगामी आईपीएल नीलामी में अच्छी खासी रकम प्राप्त हो सकती है.

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 8, 2023 07:38
Share :
IPL 2024 Auction All Teams Purse Amount Available Slots Auction Live Streaming Details
IPL 2024 Auction All Teams Purse Amount Available Slots Auction Live Streaming Details (Image Credit- IPL)

IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी काफी नजदीक आ गई है। सभी टीमों की नजर युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों पर टिकी हुई है। वजह सभी टीमों को यहां काफी सस्ते में होनहार खिलाड़ी मिल जाते हैं। नीलामी से पूर्व एक खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। जी हां मौजूदा समय में विजय हजारे ट्रॉफी जारी है। यहां ऑलराउंडर देवब्रत प्रधान का जलवा देखने को मिल रहा है। प्रधान टूर्नामेंट में अगर ऐसे ही उम्दा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो आगामी नीलामी में जरुर उनके ऊपर जमकर पैसों की बोली लगेगी।

घरेलू क्रिकेट में प्रधान उड़ीसा की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रधान की खासियत है कि वह गेंदबाजी के साथ-साथ मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। मध्यक्रम में वह धीमी गति की गेंदबाजी से बल्लेबाजों को फंसाने की खूब क्षमता रखते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए फंसा नया पेंच, क्या रिंकू सिंह बनेंगे इस टेंशन का इलाज?

27 वर्षीय खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अबतक कुल सात मुकाबलों में शिरकत की है। इस बीच उन्होंने दो मुकाबलों में ही आठ सफलता प्राप्त कर ली थी। विजय हजारे ट्रॉफी में प्रधान के नाम तीन बार विकेटों का चौका लगाने कारनामा है।

---विज्ञापन---

मौजूदा समय में प्रधान विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने यहां उम्दा प्रदर्शन करते हुए सात मुकाबलों में 18 सफलता प्राप्त की है।

पहले स्थान पर भारतीय टीम के लिए शिरकत कर चुके तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल हैं। कौल ने छह मुकाबलों में खेलते हुए सर्वाधिक 19 सफलता प्राप्त की है। दोनों गेंदबाजों में ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में ज्यादा अंतर नहीं है।

देवब्रत प्रधान का घरेलू क्रिकेट करियर:

प्रधान ने अबतक कुल 15 फर्स्ट क्लास, 29 लिस्ट ए और 26 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 38, लिस्ट ए में 42 और टी20 में 31 सफलता हाथ लगी है। वहीं बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास में 398, लिस्ट ए में 199 और टी20 में 45 रन निकले हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 08, 2023 07:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें