---विज्ञापन---

Asian Games 2023: भारत-बांग्लादेश के बीच क्रिकेट का सेमीफाइनल कल, यहां पढ़ें अपडेट्स, कहां देख सकते हैं Live

Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ में एशियन गेम्स 2023 खेला जा रहा है। भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। अब भारत बनाम बांग्लादेश के बीच एशियन क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला 6 अक्टूबर सुबह साढ़े 6 बजे से होने वाला है। इसके लिए 6 बजे टॉस कराया […]

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 5, 2023 19:19
Share :
Asian Games 2023
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल।

Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ में एशियन गेम्स 2023 खेला जा रहा है। भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। अब भारत बनाम बांग्लादेश के बीच एशियन क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला 6 अक्टूबर सुबह साढ़े 6 बजे से होने वाला है। इसके लिए 6 बजे टॉस कराया जाएगा। इसको लेकर भारतीय टीम अपनी कमर कस चुकी है। भारत इस मुकाबले को अपने नाम कर फाइनल में जगह बनाने के लिए उतरेगी।

क्वार्टर फाइनल में दिखा था भारत का दम

इसके अलावा दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच होने वाला है। इन दोनों मैचों की विजेता टीम एक दूसरे से फाइनल में भिड़ेगी, जो कि 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले में हारने वाली दोनों टीमें कांस्य पदक के लिए 07 अक्टूबर को आमने-सामने होगी। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबला चीन के पिंगफिंग कैंपस क्रिकेट फील्ड हांगझोऊ में खेला जाएगा। यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद है। भारत ने पहले क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। इस मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने शतक जड़ा था। वहीं, रिंकू सिंह ने भी सिर्फ 15 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Asian Games 2023: भारत के सौरव घोषाल ने स्क्वैश में जीता सिल्वर मेडल

कहां देख सकते हैं लाइव मैच

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मैच हिंदी में देखना चाहते हैं, तो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल सोनी स्पोर्ट्स Ten 3, तमिल और तेलुगु में कॉमेंट्री सोनी स्पोर्ट्स Ten 4, हिंदी में सोनी स्पोर्ट्स Ten 3 HD, सोनी स्पोर्ट्स Ten 4 HD पर देख सकते हैं। वहीं, अगर आप इंग्लिश में देखना चाहते हैं, तो सोनी स्पोर्ट्स Ten 5 और सोनी स्पोर्ट्स Ten 5 HD में देख सकते हैं। वहीं, अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मैच देखना चाहते हैं, तो सोनी लिव ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Oct 05, 2023 07:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें