---विज्ञापन---

Semifinal से पहले नई टीम का ऐलान, विराट बने कप्तान रोहित बाहर; क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुने 12 खिलाड़ी

Team Of World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल से पहले एक नई टीम का ऐलान हुआ है। विराट कोहली को इस टीम का कप्तान बनाया गया है, जिसमें भारत के चार खिलाड़ी शामिल हैं।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Nov 13, 2023 15:24
Share :
Cricket Australia Picks Team of World Cup 2023 Virat Kohli Becomes Captain No Rohit Sharma
Cricket Australia Picks Team of World Cup 2023 Virat Kohli Becomes Captain No Rohit Sharma

Team Of World Cup 2023: भारतीय टीम 15 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया ने लीग स्टेज में रोहित शर्मा की कप्तानी में सभी 9 लीग मैच अपने नाम किए थे। भारत इस टूर्नामेंट की अभी तक एकमात्र अजेय टीम रही। पर अब सेमीफाइनल से पहले एक नई टीम सामने आई है जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है। इसके अलावा विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाया गया है। यह टीम चुनी है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने।

किसे मिली टीम में जगह?

दरअसल अगर आप सोच रहे हैं कि क्या यह टीम इंडिया का ऐलान हुआ है तो नहीं ऐसा नहीं है। यह टीम चुनी गई है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के आधार पर अपनी टीम ऑफ द वर्ल्ड कप चुनी है। इस टीम के कप्तान विराट कोहली बनाए गए हैं। जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस टीम में शामिल नहीं हैं। वहीं भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी समेत कुल चार खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- ‘बाबर आई लव यू’, हार के बावजूद कप्तान का पाकिस्तान में हुआ जबर्दस्त स्वागत, वीडियो हो रहा है वायरल

साथ ही अन्य देशों की बात करें तो चार भारतीयों के अलावा इस टीम में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के एक-एक, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के 3-3 खिलाड़ियों को जगह मिली है। खास बात यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विराट को इस टीम का कप्तान चुना है। गौरतलब है कि 2021 में कप्तान के पद से विराट कोहली ने इस्तीफा दे दिया था। फिर भी सीए द्वारा उन्हें कप्तान चुना गया है। वहीं सबसे सफल कप्तानों में से एक के तौर पर उभरे रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें:- WC 2023: लीग स्टेज में किस बल्लेबाज का रहा जलवा, किसने चटकाए सबसे अधिक विकेट? आपके हर सवाल का जवाब यहां

ये है 12 सदस्यीय टीम

क्विंटन डी कॉक, रचिन रवींद्र, विराट कोहली (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यान्सन, एडेन मारक्रम, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, एडम जैम्पा, जसप्रीत बुमराह, दिलशान मधुशंका (12th)।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Nov 13, 2023 02:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें