---विज्ञापन---

CPL 2023: 6,4,6, आजम खान ने मोहम्मद आमिर को जमकर कूटा, देखें वीडियो

CPL 2023 Azam Khan Dominates Mohammad Amir: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेलते नजर आ रहे हैं, जहां पाकिस्तान के ही बल्लेबाज आजम खान ने विपक्षी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उनकी जमकर कुटाई कर डाली। ये नजारा अमेजन वॉरियर्स और जमैका तल्लावाज के बीच खेले गए […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 23, 2023 21:09
Share :
CPL 2023: Azam Khan Dominates Mohammad Amir in Qualifier Watch Video
CPL 2023: Azam Khan Dominates Mohammad Amir in Qualifier Watch Video

CPL 2023 Azam Khan Dominates Mohammad Amir: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेलते नजर आ रहे हैं, जहां पाकिस्तान के ही बल्लेबाज आजम खान ने विपक्षी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उनकी जमकर कुटाई कर डाली। ये नजारा अमेजन वॉरियर्स और जमैका तल्लावाज के बीच खेले गए क्वालिफायर मुकाबले में देखने को मिला।

दो छक्के-एक छक्का कूटा

वॉरियर्स के बल्लेबाज आजम खान 20 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में तल्लाहवाज की ओर से जैसे ही आमिर 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए, आजम खान ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर डाली। आजम खान ने तीसरी गेंद को यॉर्कर लैंथ से उठाया और डीप फॉरवर्ड पर करारा छक्का कूट डाला। अब अगली गेंद पर आजम खान ने विकेटकीपर को छकाते हुए बॉल को उड़ाया और थर्ड मैन पर शानदार चौका जमा दिया। मोहम्मद आमिर ने पांचवीं गेंद को ऑफ स्टंप से थोड़ा दूर रखा, लेकिन आजम खान कहां रुकने वाले थे।

---विज्ञापन---

3 ओवर में 28 रन देकर लिया सिर्फ 1 विकेट

आजम ने इसे बल्ले के पावर का इस्तेमाल करते हुए उठाया और डीप बैकवर्ड पर शानदार छक्का दे मारा। ये नजारा देख आमिर के होश उड़ गए। आमिर ने इस मैच में 3 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 28 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया। जबकि आजम खान ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 27 गेंदों में 5 चौके-4 छक्के ठोक कुल 54 रन जड़े।

ये भी पढ़ें: BAN vs NZ: Mankading के बाद लिटन दास ने जीता दिल, ईश सोढ़ी ने गेंदबाज को लगा लिया गले

इस मैच में वॉरियर्स ने 81 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि आमिर ने सीपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने पिछले 10 मैचों में 16 विकेट चटका दिए हैं, लेकिन आजम खान ने उनका जो हाल किया, उसे वे शायद ही भूल पाएंगे।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘चीता’ बन गए सूर्यकुमार यादव, बॉल पर झपटे और रॉकेट थ्रो से उड़ा डालीं गिल्लियां, देखें वीडियो 

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 23, 2023 08:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें