---विज्ञापन---

PAK vs SL: मोहम्मद आमिर से इंग्लिश में हो गई ‘गलती’, यूजर बोला- बहुत मजाक बनता

Mohammad Amir PAK vs SL: पाकिस्तान के क्रिकेटर अपनी इंग्लिश को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। अक्सर उन्हें इसकी वजह से ट्रोल किया जाता रहा है। गुरुवार को जब कोलंबो में पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच ‘करो या मरो’ का मुकाबला खेला गया तो तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से एक गलती हो गई। दरअसल, आमिर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 14, 2023 22:59
Share :
Mohammad Amir Imad Wasim Shan Masood Sarfaraz Ahmed Pakistan cricket team ODI World Cup 2023
Mohammad Amir

Mohammad Amir PAK vs SL: पाकिस्तान के क्रिकेटर अपनी इंग्लिश को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। अक्सर उन्हें इसकी वजह से ट्रोल किया जाता रहा है। गुरुवार को जब कोलंबो में पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच ‘करो या मरो’ का मुकाबला खेला गया तो तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से एक गलती हो गई। दरअसल, आमिर इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की तारीफ करना चाह रहे थे।

रिजवान ने मुश्किल परिस्थितियों में 73 गेंदों में 6 चौके-2 छक्के ठोक नाबाद 86 रन जड़े। आमिर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- रिजवान की शानदार पारी…’हालांकि’ इस विकेट पर 230 का स्कोर अच्छा स्कोर हो सकता है। आमिर ने इसे बाद में ठीक करते हुए लिखा- कठिन परिस्थिति में रिजवान की शानदार पारी। इस विकेट पर 230 रन अच्छा स्कोर हो सकता है।

---विज्ञापन---

मोहम्मद आमिर से क्या हुई गलती? 

आमिर ने Tough (मुश्किल) की जगह Though (हालांकि) लिख दिया। बाद में उन्होंने इस पोस्ट में सुधार करते हुए * लगाकर Though लिख दिया। आमिर के इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट सामने आए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ये सही किया नहीं तो बहुत मजाक बनता। वहीं एक ने सलाह दी- आमिर भाई ब्लू टिक में एडिट का ऑप्शन भी है। आप वहां से इसे एडिट कर सकते थे।

https://twitter.com/meetbeniwal999/status/1702341181089124581

पाकिस्तान ने बनाए 252 रन

बहरहाल, इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने 230 से ज्यादा का स्कोर किया। पाकिस्तान ने बारिश के बाद निर्धारित 42 ओवरों में 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए। रिजवान के 86 रनों के अलावा निचले क्रम पर इफ्तिखार अहमद ने 40 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के जड़कर 47 रन ठोके। ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने 69 गेंदों में 3 चौके-2 छक्के जड़कर 52 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने 8 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि प्रमोद मदुशन ने 2, महीश थीक्षाणा और दुनिथ वेल्लालागे ने एक-एक विकेट निकाला।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 14, 2023 10:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें