BAN vs NZ 2nd ODI Hasan Mehmud Mankading Ish Sodhi: क्रिकेट में खेलभावना हमेशा से चर्चा का विषय रही है। किसी भी खिलाड़ी को स्पोर्ट्समैनशिप को फॉलो करना चाहिए या नियमों का ध्यान रखते हुए अपनी टीम को जिताना चाहिए, इस पर हमेशा बहस होती रही है। मांकडिंग के जरिए रनआउट इसी मसले में से एक है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को ढाका में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने अपने एक नेक काम से दिल जीत लिया।
हसन महमूद ने ईश सोढ़ी को किया आउट
ये नजारा 46वें ओवर में देखने को मिला। हसन महमूद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लॉकी फर्ग्यूसन को गेंद डालने लगे तो दूसरे छोर पर खड़े ईश सोढ़ी क्रीज से आगे निकल गए। जैसे ही हसन महमूद ने सोढ़ी को आगे निकलते देखा, उन्होंने मांकडिंग के जरिए तुरंत गिल्लियां बिखेर डालीं। ईश क्रीज से आगे थे, ऐसे में उन्हें आउट करार दे दिया गया। वह मैदान से वापस लौटने लगे। सोढ़ी जाते-जाते इस मांकडिंग पर बल्ले और हाथ से तालियां बजाते रहे। शायद वे तंज करना चाहते थे। इतने में अंपायर के पास खिलाड़ियों का जमघट लग गया। लेकिन ये क्या?
WOW! SOME DRAMA IN DHAKA 👀
Hasan Mehmud ran Ish Sodhi out via Mankad but Bangladesh captain Litton Das asked Sodhi to come back and carry on batting. Absolute scenes. This is sportsmanship 🇧🇩🇳🇿♥️♥️ #BANvNZ pic.twitter.com/L2RN3wdMhf
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 23, 2023
लिटन दास ने वापस बुला लिया
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने अंपायर से डिस्कस किया। इसके बाद उन्होंने वापस जा रहे सोढ़ी को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुला लिया। सोढ़ी ये देख हैरान रह गए क्योंकि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन जैसे ही वे वापस लौटे, बांग्लादेश के खिलाड़ियों की स्पिरिट देख खुशी से फूल गए। उन्होंने वापस आकर खुशी में गेंदबाज को गले लगा लिया।
https://twitter.com/thesportstattoo/status/1705547148048396510
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘चीता’ बन गए सूर्यकुमार यादव, बॉल पर झपटे और रॉकेट थ्रो से उड़ा डालीं गिल्लियां, देखें वीडियो
आखिरी ओवरों में जड़े छक्के
बांग्लादेश ने इस विकेट को छोड़ने का फैसला ले लिया। रीप्ले में लिटन को इसके बाद अंपायर से बातचीत करते हुए दिखाया गया। हालांकि बांग्लादेश के लिए आखिरी दो ओवर थोड़े महंगे साबित हुए। ईश सोढ़ी ने आखिरी दो ओवरों में दो शानदार छक्के ठोक डाले। उन्होंने कुल 39 गेंदों में 3 छक्के ठोक 35 रन जड़े।
❤️#BANvNZ #CricketNation pic.twitter.com/0G46AE5wNc
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 23, 2023
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘कोलंबो के बाद स्वर्ग जैसा महसूस हुआ…’, मोहाली की गर्मी में तपकर KL Rahul ने कही बड़ी बात
उन्हें खालिद अहमद ने 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिटन दास के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। इसी के साथ न्यूजीलैंड की पारी भी खत्म हो गई। न्यूजीलैंड ने 49.2 ओवर में 254 रन बनाए।