---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: निकल गया तोड़, बिना पाकिस्तान गए टीम इंडिया खेलेगी एशिया कप

नई दिल्ली: एशिया कप के आयोजन को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच गतिरोध चल रहा है। फिलहाल एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इस मामले पर फैसला टाला हुआ है, लेकिन पिछले दिनों रिपोर्ट्स में सामने आया था कि आईसीसी की टेबल पर एशिया कप के आयोजन को लेकर बात हुई है। विदेशी वेन्यू की पुष्टि नहीं […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 24, 2023 16:33
Share :
Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

नई दिल्ली: एशिया कप के आयोजन को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच गतिरोध चल रहा है। फिलहाल एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इस मामले पर फैसला टाला हुआ है, लेकिन पिछले दिनों रिपोर्ट्स में सामने आया था कि आईसीसी की टेबल पर एशिया कप के आयोजन को लेकर बात हुई है।

विदेशी वेन्यू की पुष्टि नहीं हुई

अब एशिया कप के आयोजन को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। इसके मुताबिक, इस साल एशिया कप पाकिस्तान में ही खेले जाने की संभावना है, लेकिन भारत के मैचों की मेजबानी पाकिस्तान से बाहर के वेन्यू पर होगी। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक, शुरुआती गतिरोध के बाद बीसीसीआई और पीसीबी दोनों एक ऐसे प्रस्ताव की ओर बढ़ रहे हैं, जिसमें दोनों टीमें पाकिस्तान के बाहर एक-दूसरे के खिलाफ अपने टूर्नामेंट मैच खेल सकती हैं। हालांकि विदेशी वेन्यू की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, श्रीलंका और यहां तक ​​कि इंग्लैंड कम से कम दो भारत-पाकिस्तान मुकाबलों सहित पांच मैचों की मेजबानी के संभावित दावेदार हैं।

और पढ़िए – Golden Duck: क्या सचिन तेंदुलकर की तरह सूर्यकुमार यादव की होगी धमाकेदार वापसी, रिकॉर्ड देख आप भी कहेंगे Its Possible

13 दिनों में कुल 13 मैच खेले जाएंगे

भारत और पाकिस्तान को इस साल सितंबर में होने वाले 50 ओवर के टूर्नामेंट में एक साथ रखा गया है। छह देशों के टूर्नामेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप का हिस्सा हैं। इसमें फाइनल सहित 13 दिनों में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। हालांकि टीमों के ट्रैवल को लेकर कुछ चुनौती आ सकती है।

2022 एशिया कप के प्रारूप के अनुसार, प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें ग्रुप मैचों के बाद सुपर 4 में आगे बढ़ेंगी। शीर्ष दो टीमें फिर फाइनल में जाएंगी। भारत और पाकिस्तान के एक-दूसरे के खिलाफ तीन बार खेलने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि टीम इंडिया बिना पाकिस्तान जाए एशिया कप के सभी मैच खेल सकती है।

और पढ़िए – बाबर आजम और बिस्माह मारूफ को मिला ये अवॉर्ड, कप्तान ने रच दिया इतिहास

एशियाई वेन्यू की प्राथमिकता

अंतिम निर्णय लेने से पहले सभी भाग लेने वाले देशों के साथ-साथ ब्रॉडकास्टर के लिए कार्यक्रम और यात्रा की योजना के लिए छोटा वर्क ग्रुप बनाया गया है। पाकिस्तान के बाहर दूसरे स्थान के लिए मौसम की महत्वपूर्ण भूमिका होने की संभावना है, हालांकि हाई-प्रोफाइल भारत-पाकिस्तान खेलों की मेजबानी के लिए एशियाई वेन्यू की प्राथमिकता रहेगी। पाकिस्तान के बाहर एशिया कप के विकल्प पर एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के सभी सदस्यों ने सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की गई थी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 23, 2023 10:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें