---विज्ञापन---

T10 League: भारतीय गेंदबाज ने फेंकी इतनी लंबी नो बॉल कि मैच-फिक्सिंग की बात हुई शुरू

Abu Dhabi T10 League 2023: भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन अबू धाबी टी10 लीग में एक बड़ा नो बॉल डालते हुए सुर्खियों में आ गए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 3, 2023 15:31
Share :
Abhimanyu Mithun T10 league Northern warriors vs Chennai Braves
भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन. (ICC)

Abu Dhabi T10 League 2023: अबू धाबी टी10 लीग का रोमांच खेल प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हालांकि, यह टूर्नामेंट नॉर्दन वॉरियर्स बनाम चेन्नई ब्रेव्स मुकाबले के बाद विवाद में आ गया है। विवाद की वजह भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन हैं। पिछले मुकाबले में उन्होंने एक गेंद क्रीज से करीब 1.5 फुट आगे निकलते हुए डाली थी। जिसके बाद से उनके साथ-साथ लीग पर सवाल खड़ा होने लगे हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि कहीं यह मुकाबला फिक्स तो नहीं था।

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजों को अक्सर नो बॉल डालते हुए देखा जाता है, लेकिन कोई गेंदबाज 1.5 फुट क्रीज से बाहर निकलकर गेंद डाले। यह बात जल्दी पचती नहीं है। यही फैंस का भी मानना है। मिथुन के इस हरकत के बाद से लोगों का जेहन में पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ का वाक्या याद आने लगा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Pakistan Team में हुआ बड़ा उलटफेर, चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने लिया एक्शन, कर दिया खेल…

मिथुन का गेंदबाजी में रहा जलवा:

इस नो बॉल को छोड़ दें तो मैच के दौरान अभिमन्यु मिथुन ने अपनी उम्दा गेंदबाजी से खूब वाहवाही लूटी। उन्होंने अपनी टीम नॉर्दन वॉरियर्स के लिए कुल दो ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच केवल 11 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए। हालांकि इस उम्दा गेंदबाजी के बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं मिथुन:

अभिमन्यु मिथुन भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। 34 वर्षीय क्रिकेटर को साल 2010 में भारतीय टीम के लिए पहली बार शिरकत करने का मौका मिला था। इस दौरान वह देश के लिए कुल नौ इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। इसमें चार टेस्ट और पांच वनडे मुकाबले शामिल हैं। मिथुन के नाम टेस्ट क्रिकेट की आठ पारियों में नौ और वनडे की पांच पारियों में तीन सफलता दर्ज है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 03, 2023 03:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें