---विज्ञापन---

विराट कोहली की ‘गुड न्यूज’ पर एबी डिविलयर्स ने बजाया ढोल! फैंस के मजेदार मीम्स हुए वायरल

Ab De Villiers Reveals Virat Kohli Good News Memes Viral: विराट कोहली की पर्सनल जानकारी देने के लिए एबी डिविलियर्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 3, 2024 21:58
Share :
Ab De Villiers Reveals Virat Kohli Anushka Sharma Good News Social Media Funny Memes Viral
Ab De Villiers Reveals Virat Kohli Anushka Sharma Good News Social Media Funny Memes Viral (Image- X)

Ab De Villiers Reveals Virat Kohli Good News Funny Memes Viral: भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली इन दिनों पर्सनल कारणों की वजह से टीम इंडिया से दूर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से नाम भी वापस लिया था। इसके कारण पर लगातार अटकलें लग रही हैं। वहीं बीसीसीआई व खुद विराट कोहली ने इस पर प्राइवेसी बरकरार रखने की बात कही थी। पर शनिवार को साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली से जुड़ी बड़ी जानकारी एक लाइव सेशन में दी और उनके दूसरी बार पिता बनने का खुलासा कर दिया। इस पर अब सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक भी बन रहा है।

डिविलियर्स ने बजाया ढोल

दरअसल कहा यह जा रहा है कि जिस जानकारी को लगातार बीसीसीआई ने छुपाया, कोहली ने और उनके दोस्तों ने छुपाया, अनुष्का ने छुपाया, उसको एबी डिविलियर्स ने पूरी दुनिया के सामने ला दिया। एक यूट्यूब लाइव में फैन ने जब एबीडी से विराट के बारे में पूछा तो उन्होंने खुलकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ हैं। जल्द ही वह और अनुष्का दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। यह जानकारी रिवील करने के बाद सोशल मीडिया पर एबी डिविलियर्स को लेकर एक से बढ़कर एक मजेदार मीम्स वायरल होने लगे।

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

विराट कोहली की जानकारी देने के बाद सबसे पहले डिविलियर्स की ढोल बजाते हुए तस्वीर सामने आने लगी। लोगों का कहना था कि डिविलियर्स ने खबर को फैला दिया और उस पर ढोल बजाना मतलब जगजाहिर कर दिया। इसको लेकर कई फनी मीम्स वायरल हुए।

गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 2021 में बेटी के माता-पिता बने थे। उसका नाम वमिका है। वहीं अब दूसरी बार दोनों के घर में खिलकारी गूंजने वाली हैं। यह भी देखने वाली बात होगी कि विराट कोहली अब तीसरे टेस्ट में टीम के साथ लौटते हैं या नहीं। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Feb 03, 2024 09:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें