---विज्ञापन---

Ashes 2023: पांच दिनों तक खेले ख्वाजा, अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 के तहत खेला जा रहा पहला मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। उस्मान ख्वाजा ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है और वे अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार बल्लेबाज ने अपने नाम एक अनोखा […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 21, 2023 16:14
Share :
Ashes 2023 ENG vs AUS Usman Khawaja
Ashes 2023 ENG vs AUS Usman Khawaja

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 के तहत खेला जा रहा पहला मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। उस्मान ख्वाजा ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है और वे अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार बल्लेबाज ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है।

और पढ़िए – सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, दो दिनों के अंदर तोड़ डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

---विज्ञापन---

टेस्ट मैच के पूरे 5 दिन तक खेलने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने उस्मान ख्वाजा

उस्मान ख्वाजा एक टेस्ट मैच के पूरे 5 दिन तक खेलने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज किम ह्यूजेस ये कारनामा कर चुके हैं। वहीं दुनियाभर में अब तक 12 खिलाड़ियों ने ही पूरे पांच दिनों तक टेस्ट में बल्लेबाजी की है। उस्मान इस लिस्ट में 13वें खिलाड़ी बन गए। इस लिस्ट में इंडिया के तीन, वेस्ट इंडीज के तीन, इंग्लैंड के चार और साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का एक-एक खिलाड़ी शामिल था। भारत के एमएल जयसिम्हा, रवि शास्त्री और चेतेश्वर पुजारा इस एलीट लिस्ट में शामिल हैं।

ख्वाजा ने पहली पारी में शानदार शतक जड़कर कमाल किया था। उन्होंने 321 गेंदें खेलकर 14 चौके-3 छक्के जड़े और 43.93 की स्ट्राइक रेट से 141 रन जड़े। दूसरी पारी में वे 50 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  एशेज में बढ़ी ‘गर्मी’, ओली रॉबिन्सन से भिड़ गए उस्मान ख्वाजा

ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिरे

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 ओवर में 8 विकेट खोकर 393 रन पर पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए। इंग्लैंड की दूसरी पारी 273 रन पर खत्म हुई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 281 रन का टार्गेट मिला। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया को 40 ओवर में 5 विकेट के साथ 100 रन बनाने हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच का नतीजा क्या निकलता है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 20, 2023 08:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें