---विज्ञापन---

सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, दो दिनों के अंदर तोड़ डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सिकंदर रजा ने मंगलवार को बल्ले से वो तबाही मचाई कि देखने वाले दंग रह गए। वर्ल्ड कप क्वालिफायर के तहत नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रजा ने पहले तो गेंद से कहर बरपाते हुए 4 विकेट चटकाए फिर बल्ले से धमाका कर जिम्बाब्वे के वनडे इतिहास की […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 21, 2023 16:16
Share :
ZIM vs NED Sikandar Raza
ZIM vs NED Sikandar Raza

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सिकंदर रजा ने मंगलवार को बल्ले से वो तबाही मचाई कि देखने वाले दंग रह गए। वर्ल्ड कप क्वालिफायर के तहत नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रजा ने पहले तो गेंद से कहर बरपाते हुए 4 विकेट चटकाए फिर बल्ले से धमाका कर जिम्बाब्वे के वनडे इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी जमा दी। रजा ने महज 54 गेंदों में शतक ठोका। इस शतक के साथ वे जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज शतक ठोकने वाले शीर्ष खिलाड़ी बन गए।

और पढ़िए – एशेज में बढ़ी ‘गर्मी’, ओली रॉबिन्सन से भिड़ गए उस्मान ख्वाजा

---विज्ञापन---

55 गेंद शेष रहते टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने पांचवें नंबर पर उतरे रजा ने 54 गेंदों में 6 चौके-8 छक्के ठोक 188.89 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 102 रन जड़े। उन्होंने इस धमाकेदार बल्लेबाजी के बूते अपनी टीम को 55 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दिला दी। खास बात यह है कि उन्होंने महज दो दिनों के अंदर ही सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

और पढ़िए – पांच दिनों तक खेले ख्वाजा, अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड

सीन विलियम्स ने दो दिन पहले ही जड़ा था सबसे तेज शतक

दरअसल, दो दिन पहले नेपाल के खिलाफ जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स ने 70 गेंदों में शतक लगाया था। इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रैंडन टेलर के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2015 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ 79 गेंद में शतक बनाया था। रजा ने मंगलवार को दोनों का रिकॉर्ड तोड़ डाला। रजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं। वह जिम्बाब्वे के लिए सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। रजा ने अपनी गेंदबाजी में ओपनर विक्रमजीत सिंह को 88, मैक्स ओ डॉड को 59, वेस्ले बारेसी को 4 और बास दे लीड को 4 रन पर पवेलियन भेजा। खास बात यह है कि इनमें से उन्होंने तीन बल्लेबाजों को बोल्ड मारा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 20, 2023 09:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें