---विज्ञापन---

Women’s T20 World Cup 2024 में भारत का रिकार्ड कैसा? सेमीफाइनल में 4 बार टूटा सपना

Women's T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। टीम इंडिया इस बार इस वर्ल्ड कप के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। हालांकि, टीम अब तक टूर्नामेंट का ये खिताब नहीं जीत सकी है। चार बार टीम सेमीफाइनल मैच हार चुकी है और एक बार टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Sep 29, 2024 13:36
Share :
Women Team India
Women Team India

Women’s T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। UAE की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन 10 टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जाने हैं, जिसके बाद महिला टी20 क्रिकेट को अपना नया चैंपियन मिलेगा। टीम इंडिया इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि टीम इंडिया का अब तक इस टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन रहा है।

10 टीमों के बीच होगा मैच  

इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। जबकि ग्रुप-बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीम को रखा गया है। टूर्नामेंट में हर टीम को लीग स्टेज पर 4-4 मैच खेलने हैं। इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप-2 पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 17 और 18 अक्टूबर को व 20 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- सचिन, द्रविड़ के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी के बेटे की मैदान में हुई एंट्री, इस टूर्नामेंट में दिखाएगा जलवा

टीम इंडिया का कैसा रहा है प्रदर्शन

भारतीय टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में मिलाजुला रहा है। टीम इंडिया अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है। भारतीय टीम ने 2009 में अपना पहला वर्ल्ड कप खेला था, जिसमें टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इसके बाद से लेकर अब तक टीम 4 बार सेमीफाइनल मैच और एक बार फाइनल मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या कभी नहीं खेल पाएंगे टेस्ट मैच! पूर्व भारतीय खिलाड़ी के बयान ने मचाई खलबली

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का अब तक का प्रदर्शन

साल  भारत का सफर 
2009 सेमीफाइनल
2010 सेमीफाइनल
2012 ग्रुप स्टेज
2014 ग्रुप स्टेज
2016 ग्रुप स्टेज
2018 सेमीफाइनल
2020 रनर अप
2023 सेमीफाइनल

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित टीम इंडिया 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया (फिटनेस रही तो), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस रही तो), सजना सजीवन

ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेट कीपर), तनुजा कंवर और साइमा ठाकोर

नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिष्ट और प्रिया मिश्रा

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN T20 Squad: 5 खिलाड़ियों को फिर किया गया नजरंदाज, Team India में जगह पाने के थे हकदार

ये भी पढ़ें:-  बल्लेबाजी में फ्लॉप, गेंदबाजी में हिट ये खिलाड़ी, एक ही टेस्ट में 2 बार शून्य पर आउट होने बाद झटके 10 से ज्यादा विकेट

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Sep 29, 2024 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें