Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा ले रही है। इन सभी आठ टीमों को 4-4 के दो ग्रुपों में रखा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया है। वहीं, आज से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें भी हिस्सा ले रही हैं, जबकि इन टीमों ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी नहीं जीता है।
वहीं, दूसरी तरफ श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी पूर्व आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीमें इस बार टूर्नामेंट में भी नहीं है। जिसके बाद काफी सारे फैंस के मन में सवाल चल रहा है कि आखिर ये पूर्व चैंपियन टीमें इस बार टूर्नामेंट में क्यों नहीं खेल रही है?
चैंपियंस ट्रॉफी में क्यों नहीं है श्रीलंका और वेस्टइंडीज?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम नहीं खेल रही है, जबकि 1-1 बार इन दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। दरअसल, वनडे विश्व कप 2023 में जो टीमें टॉप-8 में रही थी, सिर्फ वे टीमें ही इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन वनडे विश्व कप 2023 में बेहद खराब रहा था, जिसके चलते टीम टॉप-8 में भी नहीं थी, इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम वनडे विश्व कप 2023 का हिस्सा ही नहीं थे।
🎬West Indies executed a heist to clinch the 2004 Champions Trophy.https://t.co/vtaAcz72rH pic.twitter.com/XuBlBBTcMW
---विज्ञापन---— Jarrod Kimber (@ajarrodkimber) February 18, 2025
ये भी पढ़ें:- CT 2025: पाकिस्तान में लहराया भारत का झंडा, PCB ने अपनी गलती को सुधारा!
ऐसे में ये दोनों टीमें इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है। बता दें, साल 2004 में वेस्टइंडीज ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। वहीं, श्रीलंका की टीम ने साल 2002 में संयुक्त रूप से टीम इंडिया के साथ इस खिताब को अपने नाम किया था।
‣ Joint Winners (2002)
The 2002 edition of Champions Trophy in Sri Lanka ended with a shared trophy.
Rain washed out both the final and the reserve day, leaving India & Sri Lanka as joint winners! 🌧️🏏 pic.twitter.com/Uc1QpBgFzS
— Ishan Joshi (@ishanjoshii) February 19, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 8 टीमें
1. पाकिस्तान
2. भारत
3. ऑस्ट्रेलिया
4. साउथ अफ्रीका
5. न्यूजीलैंड
6. अफगानिस्तान
7. बांग्लादेश
8. इंग्लैंड
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy के लिए पाकिस्तान ने झोंक दी पूरी ताकत, युद्धस्तर पर तैयारी, एक खिलाड़ी के लिए 100 पुलिसवाले तैनात