---विज्ञापन---

खेल

विदेश से अचानक भारत लौटे विराट कोहली, क्या मुंबई मे लियोनेल मेसी से करेंगे मुलाकात?

Virat Kohli and Lionel Messi: विराट कोहली ऐसे वक्त में विदेश से भारत लौटे हैं, जब अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी का गोट इंडिया टूर शुरू हो चुका है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों लेजेंड मुंबई में मुलाकात कर सकते हैं.

Author Edited By : Shariqul Hoda
Updated: Dec 13, 2025 16:19
Virat Kohli Lionel Messi

Virat Kohli lands in India: इंडियन क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली विदेश से भारत लौट आए है. इस वक्त अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी का GOAT इंडिया टूर शुरू हो गया है. कोहली को अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई में देखा गया. कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद भारत से बाहर चले गए थे.

मेसी से मिलेंगे कोहली?
अब जब विराट कोहली अपने वतन वापस लौटे हैं, तो ऐसे में स्पोर्ट्स फैंस कयास लगा रहे हैं कि वो देश की आर्थिक राजधानी में लियोनेल मेसी से मुलाकात कर सकते हैं, मेसी 13 दिसंबर को कोलकाता पहुंचे और 14 दिसंबर को मुंबई पहुंचने वाले हैं, जहां वो वानखेड़े स्टेडियम में अपने फैंस से मिलेंगे. हालांकि इसको लेकर कोहली और मेसी की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आई है.

यह भी पढ़ें- पति-पत्नी और मेसी, फुटबॉल सुपरस्टार से मिलने के लिए इस न्यूली मैरिड कपल ने कैंसिल किया हनीमून

---विज्ञापन---

दोनों को लेकर जबरदस्त दीवानगी
विराट कोहली इस वक्त क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार हैं, वहीं लियोनेल मेसी की दीवानगी भी फुटबॉल फैंस के बीच काफी ज्यादा है. ऐसे में अगर इन 2 खिलाड़ियों की मुलाकात होती है, ये वीडियो इंटरनेट पर जरूर वायरल हो जाएगा. स्पोर्ट्स फैंस भी इस यादगार लम्हे के गवाह बनना चाहेंगे.

कोलकाता में बवाल
इस बीच, भारत में मेसी का पहला दिन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, क्योंकि कोलकाता में फैंस अपने पसंदीदा फुटबॉलर के साथ कीमती समय बिताने से महरूम रह गए. फुटबॉल लेजेंड की एक झलक पाने के लिए भारी तादाद में लोग सॉल्ट लेक स्टेडियम में जमा हुए थे, लेकिन मेसी के कथित तौर पर 10 मिनट के अंदर ही जगह छोड़ने के बाद उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. नतीजतन, सॉल्ट लेक स्टेडियम में भीड़ हिंसक हो गई और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी.

First published on: Dec 13, 2025 04:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.