T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं लेकिन इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि टी20 विश्व कप 2024 को लेकर विराट कोहली की टीम इंडिया में जगह पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल विराट कोहली को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि कब विराट कोहली की मैदान पर वापसी होगी क्या विराट कोहली आईपीएल 2024 में खेलेंगे? विराट कोहली इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था।
टी20 विश्व कप को लेकर सेलेक्टर्स लेंगे कड़े फैसले!
आईपीएल 2024 के बीच टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा। सेलेक्टर्स की नजरें अब आईपीएल 2024 पर टिकी है जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगा उसको टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक टी20 विश्व कप 2024 को लेकर टीम प्रबंधन और चयनकर्ता कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं। लेकिन अभी तक विराट कोहली का टी20 विश्व कप 2024 से बाहर होना तय नहीं माना जा रहा है।
Virat Kohli set to drop from upcoming ICC T20I World Cup Squad according to report by Times Now 😞#ViratKohli #ViratKohli𓃵 #ICC #IndianCricket #TeamIndia #BCCI #T20WorldCup #ICCWorldCup #T20I #T20 #ICCT20WORLDCUP #Cricket #CricketTwitter pic.twitter.com/7rgKj8UiYn
— cine_sdn (@sdn789_) March 12, 2024
---विज्ञापन---
अगर विराट कोहली आईपीएल 2024 में वापसी करते हैं और उनका प्रदर्शन शानदार रहता है तो चयनकर्ताओं का मन बदल सकता है। वहीं इसको लेकर बीसीसीआई सचिव जयशाह कह चुके हैं कि टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। इसके अलावा विराट कोहली की टीम में जगह को लेकर अजीत अगरकर ही फैसला करेंगे। रिकोर्ट्स के अनुसार अजीत अगरकर विराट कोहली से टी20 विश्व कप को लेकर बात भी कर चुके हैं।
दरअसल इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के बीच विराट कोहली दूसरी बार पिता बने थे। जिसके चलते उन्होंने इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद से विराट कोहली की वापसी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। लेकिन फैंस को उम्मीद है कि विराट आईपीएल 2024 में जरूर वापसी करेंगे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका, संजू सैमसन का धाकड़ खिलाड़ी आईपीएल से बाहर
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान को लेकर CEO ने तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 पर मंडराया सूखे का संकट! क्या बदल जाएगा शेड्यूल?