T20 World Cup 2024 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का 19वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच अमेरिका के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। पाकिस्तान की स्थिति अंकतालिका में बेहद खराब है। अमेरिका ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को लीग मुकाबले में करारी मात दे दी थी। यह मैच टाई हो गया था, जिसके बाद सुपर ओवर में मैच का अंजाम निकला। इस एक हार ने पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी है। अब कल भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। ऐसे में सवाल है कि क्या भारत से हारने के बाद पाकिस्तान सुपर-8 की रेस से बाहर हो जाएगा। चलिए बताते हैं क्या कहता है सुपर 8 का समीकरण।
All set for the greatest rivalry🔥#INDvsPAK pic.twitter.com/fpDvySU5aD
---विज्ञापन---— Cheeks (@chikuone8) June 8, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: दोबारा चोटिल हुए रोहित…विराट को पिच ने दिया झटका, BCCI ने लिया एक्शन
भारत से हार के बाद पाकिस्तान की स्थिति
पाकिस्तान और भारत दोनों ग्रुप ए में शामिल हैं। टीम इंडिया फिलहाल एक मैच खेलकर 2 प्वाइंट्स के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा पाकिस्तान अमेरिका से हारकर चौथे स्थान पर विराजमान है। भारत के खिलाफ मैच पाकिस्तान के लिए सुपर-8 में क्वालीफाई करने के दृष्टिकोण से काफी अहम मैच है। इस मैच में अगर पाकिस्तान की हार होती है, तो अंकतालिका इस बात पर निर्भर करेगा कि वह कितनी बुरी तरह हारता है। पाकिस्तान अगर एकतरफा मैच हारता है, तो वह अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदान पर भी पहुंच सकता है। इसके अलावा पाकिस्तान के सुपर-8 में क्वालीफाई करने के सपने को भी करारा झटका लगेगा।
🚨DID YOU KNOW?
India Vs Pakistan match tickets for 9 June, are being booked for a whooping INR 8.4 lakhs which amounts to a little more than $10000 each 😮😮#IndvsPak #PakvsInd #T20WorldCup #WorldCup2024 🏆🔥 pic.twitter.com/D2npbSqmMf
— Khel.com.pk (@muhammadjandira) June 1, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: AFG की जीत से साफ हुआ सुपर-8 का समीकरण, इन 6 टीमों के नाम लगभग तय! 2 के लिए लड़ाई
क्या हार के बाद पाकिस्तान कर सकेगा क्वालीफाई
बता दें कि प्रत्येक ग्रुप से 2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेगी। अगर भारत पाकिस्तान को हरा देता है, तो टीम इंडिया का क्वालीफाई करना तो लगभग पक्का हो जाएगा, क्योंकि भारत का नेट रन रेट भी अच्छा है। दूसरी ओर पाकिस्तान के पास भारत के खिलाफ हार मिलने के बाद भी क्वालीफाई करने का मौका होगा। इसके लिए पाकिस्तान को अगले दोनों मैच अच्छे नेट रन रेट के साथ जीतने होंगे। भारत के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तान का एक मैच कनाडा से होगा, जबकि एक मैच आयरलैंड से होगा। अगर पाकिस्तान इन दोनों मैचों को अच्छे नेट रन रेट से जीत जाता है और अमेरिका भी अगला दोनों मैच हार जाता है, तो पाकिस्तान सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।