---विज्ञापन---

T20 World Cup में अब तक 8 फाइनल मुकाबले, कितनी बार जीती टॉस जीतने या हारने वाली टीम?

T20 World Cup 2024 का खिताबी मुकाबला आज रात भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में कदम रखा है। दोनों टीम टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Jun 29, 2024 15:04
Share :
Team India
Team India

T20 World Cup 2024 में आज रात भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अब तक अजेय रही हैं और वर्ल्ड कप का खिताब जीतना चाहती हैं। वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए दोनों टीमें अपनी भरपूर तैयारी भी कर रही हैं। इस बीच हम आपको एक रिपोर्ट के जरिए बता रहे हैं कि अब तक खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में जीत का फॉर्मूला क्या रहा है और कब कौन सी टीम ने खिताब जीता है।

टॉस है जरूरी

टी20 वर्ल्ड कप का ये 9वां संस्करण खेला जा रहा है। अब तक टी20 वर्ल्ड कप का 8 फाइनल खेला जा चुका है। इसमें एक बार ही टॉस हारने वाली टीम विजेता बनी है। जबकि 7 बार टॉस जीतने वाली टीम ही चैंपियन बनी है। वहीं, फाइनल मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ही जीत मिलती है। आंकड़ों के अनुसार वर्ल्ड कप के पिछले 8 फाइनल में 6 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीता है। महज 2 बार ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: फाइनल मैच से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान ने बताई अपनी रणनीति, कहा “ऐसे जीतेंगे”

2007 – भारत बनाम पाकिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 2007 में खेला गया था। इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ था। यहां भारत ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 152 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने ये मैच 7 रन से जीता था। मैच में रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन की नाबाद पारी खेली थी।

---विज्ञापन---

2009 – श्रीलंका बनाम पाकिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण का फाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम ने 18.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 139 रन बना लिए। पाकिस्तान ने 8 विकेट से मैच जीतकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

2010 – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

टी20 वर्ल्ड कप 2010 का खिताबी मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए। इंग्लैंड ने 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 148 रन बना लिए। इंग्लैंड ने 7 विकेट से मैच जीतकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: फाइनल में कोहली जड़ेंगे ‘विराट’ शतक…जीतेगा इंडिया, इंग्लैंड के दिग्गज का दावा

2012 – वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका

टी20 वर्ल्ड कप 2012 में वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंची। वेस्टइंडीज ने मैच में टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 18.4 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज ने 36 रन से मैच जीतकर ये वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

2014 – श्रीलंका बनाम भारत

टी20 वर्ल्ड कप 2014 का फाइनल मैच श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया। इस फाइनल मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का निर्णय लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 130 रन बनाए। इसमें रोहित शर्मा ने 26 गेंद पर 29 रन और विराट कोहली ने 58 गेंद पर 77 रन की पारी खेली थी। श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 134 रन बना लिए। श्रीलंका ने 6 विकेट से मैच जीतकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की।

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: जहां होगा फाइनल, वहां गेंदबाज या बल्लेबाज…कौन रहा हावी? 

2016 – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड

2016 का टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज ने जीता। इस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में वेस्टइंडीज के सामने इंग्लैंड की टीम थी। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 161 रन बना लिए और वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

2021 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 173 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से ये मैच जीतकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: साउथ अफ्रीका या भारत…कौन जीतेगा वर्ल्ड कप? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया दावा 

2022 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड

टी20 वर्ल्ड कप के पिछले संस्करण में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 138 रन बना लिए। इंग्लैंड ने 5 विकेट से ये मैच जीतकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता।

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: जहां होगा फाइनल, वहां गेंदबाज या बल्लेबाज…कौन रहा हावी? 

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: साउथ अफ्रीका या भारत…कौन जीतेगा वर्ल्ड कप? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया दावा 

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Jun 29, 2024 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें