---विज्ञापन---

Paris Olympics 2024 Live: मनु भाकर ने रचा इतिहास, 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में जीता ब्रॉन्ज

Paris Olympics 2024 में पहले दिन भारतीय एथलीट्स ने कई खेल स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश की। महिला एथलीट मनु भाकर ने निशानेबाजी में पदक की उम्मीद जगाई तो भारत की बैडमिंटन और हॉकी टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। भारत पेरिस ओलंपिक-2024 में आज खाता भी खोल सकता है।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Jul 28, 2024 16:11
Share :

Paris Olympics 2024 Live: Paris Olympics 2024 Live: पेरिस ओलंपिक-2024 में महिला निशानेबाज मनु भाकर ने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। फाइनल में उन्होंने 221.7 का स्कोर बनाया है। ये भारत का पहला पदक है। मनु भाकर टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने से चूक गईं थी।

मनु भाकर ने जीता कांस्य पदक

---विज्ञापन---

पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक मिल गया है। मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता है। उन्होंने फाइनल में 221.7 का स्कोर करने के साथ ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम कर लिया है।

रोइंग में मिली बड़ी सफलता

रोइंग में भारतीय एथलीट बलराज पंवार ने अपने पदक जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। बलराज पंवार ने रोइंग की रेपरेज इवेंट में दूसरा स्थान हासिल करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बलराज ओलंपिक में रोइंग की स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने भारत के चौथे रोवर बन गए हैं। अब उनका क्वार्टर फाइनल में 30 जुलाई को मैच खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

बैडमिंटन: पीवी सिंधु की शानदार शुरुआत

भारत की स्टार शटलर और 2 बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक-2024 में शानदार शुरुआत की है। पीवी सिंधु ने अपने पहले ग्रुप मैच में आसान जीत हासिल की। उन्होंने मालदीव की अपनी प्रतिद्वंद्वी फतिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को 21-9, 21-6 से हराया। इस जीत के साथ पीवी सिंधु ग्रुप-M में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं। केवल ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम ही राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालीफाई कर पाएगी। सिंधु का अगला मुकाबला 31 जुलाई को क्रिस्टीन कुबा से होगा और वहां जीत उन्हें नॉकआउट चरण तक आसानी से पहुंचा सकती है।

शूटिंग: रमिता जिंदल ने भी रचा इतिहास

शूटिंग में भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर आज शाम 3:30 बजे फाइनल मैच खेलेंगी, जहां भारत को पदक की उम्मीद है। वहीं, अब शूटिंग में भारत को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। निशानेबाज रमिता जिंदल ने धैर्य और हिम्मत का शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वह काफी समय तक टॉप-8 से बाहर चल रही थी, लेकिन अंतिम के राउंड में उन्होंने वापसी करते हुए पांचवा स्थान हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रमिता जिंदल को अपने अंतिम शॉट में कम से कम 10.3 अंक की आवश्यकता थी और उन्होंने 10.4 अंक प्राप्त कर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। रमिता जिंदल अब कल दोपहर 1 बजे महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल मैच खेलती हुईं नजर आएंगी, जहां भारत को पदक जीतने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी ओर इलावेनिल का सफर क्वालीफाइंग राउंड से ही थम गया है। वह टॉप-8 से बाहर हो गईं हैं।

टेबल टेनिस में भी मिली बढ़त

टेबल टेनिस में 16वीं वरीयता प्राप्त श्रीजा अकुला ने क्रिस्टीना कालबर्ग पर सीधे सेटों में जीत हासिल कर राउंड ऑफ-32 में प्रवेश कर लिया है। श्रीजा ने 10-3 की बढ़त बनाने के बाद आखिरी सेट में 11-8 से जीत दर्ज की। श्रीजा ने काल्बर्ग को 11-4, 11-9, 11-7, 11-8 (3-0) के अंतर से हराया। श्रीजा का अब अगला मुकाबला सिंगापुर के जेंग जियान या फिर क्रोएशिया की इवाना मालोबैबिक से आज शाम में खेला जाएगा।

पहले मेडल की आस

पेरिस ओलंपिक-2024 में आज भारत को सबसे बड़ी उम्मीद महिला निशानेबाज मनु भाकर से है। भारत के करोड़ों खेल प्रशंसकों की नजर मनु भाकर पर बनी हुई है। मनु भाकर देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीत सकती हैं। मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग की स्पर्धा में फाइनल मैच खेलती हुई नजर आएंगी। ये मैच शाम 3:30 बजे शुरू होगा।

यहां पर क्लिक करके देखें भारत का ओलंपिक में आज का पूरा शेड्यूल

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Jul 28, 2024 12:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें