---विज्ञापन---

PBKS vs GT: सैम करन ने तोड़ा IPL का ये नियम, BCCI ने सुना दी कठोर सजा

BCCI Sentenced Sam Curran: पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन की मुश्किलें बढ़ गई है। पंजाब को पहले तो गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और बीसीसीआई ने कप्तान को सजा सुना दी है। सैम ने आईपीएल के एक नियम का उल्लंघन किया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Apr 22, 2024 11:05
Share :
IPL 2024 PBKS vs GT BCCI Fined Sam Curran 50 percent of Match Fees
पंजाब किंग्स के उपकप्तान सैम करन।

BCCI Sentenced Sam Curran: पंजाब किंग्स के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले तो पंजाब को आईपीएल 2024 के 37वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पंजाब के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करना भी मुश्किल हो गया है। पंजाब किंग्स इस सीजन अभी तक कुल 8 मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन सिर्फ 2 मैचों को अपने नाम कर सकी है। अब बीसीसीआई के एक फैसले से पंजाब की मुश्किलें और अधिक बढ़ गई है। बीसीसीआई ने पंजाब के कप्तान को करारा झटका दे दिया है। पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने आईपीएल के एक नियम का उल्लंघन किया, खिलाड़ी ने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है। इस कारण से बीसीसीआई ने सैम को सजा सुना दी है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

ये भी पढ़ें:- GT की जीत से 3 टीमों को लगा झटका, RCB के अलावा इन 3 टीमों के लिए भी मुश्किल हुई क्वालिफिकेशन

सैम ने किस लेवल का अपराध किया है

बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में सैम करन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। इस कारण से बीसीसीआई ने खिलाड़ी पर जुर्माना लगाया है। सैम करन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया और चेतावनी भी दी गई है कि आगे से ऐसा नहीं करे। इससे सैम करन की मुश्किलें बढ़ गई है। पंजाब किंग्स के फुल टाइम कप्तान वैसे तो शिखर धवन हैं, लेकिन वह चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। धवन की अनुपस्थिति में सैम करन को कप्तानी सौंपी गई है। गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान सैम से लेवल 1 का अपराध हो गया है, जिसके कारण उनकी मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई है।

ये भी  पढ़ें:- IPL 2024: मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं, ये फॉर्मूला RCB को दिला सकता है प्लेऑफ का टिकट

कैसा रहा था मैच का रोमांच

पंजाब किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 143 रनों का आसान लक्ष्य रखा। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने सबसे अधिक 35 रनों की पारी खेली। बल्लेबाज इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं, इस कारण से पंजाब 150 प्लस स्कोर भी नहीं कर सकी। हालांकि गेंदबाजी में पंजाब ने दम दिखाया और इस आासन लक्ष्य में भी गुजरात के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए। लेकिन आखिरी में राहुल तेवतिया टिक गए और 36 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें:- RCB vs KKR: मैच के बाद अंपायर ने विराट कोहली को बुलाया! फिर शुरू हो गई जोरदार बहस

First published on: Apr 22, 2024 10:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें