BCCI Sentenced Sam Curran: पंजाब किंग्स के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले तो पंजाब को आईपीएल 2024 के 37वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पंजाब के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करना भी मुश्किल हो गया है। पंजाब किंग्स इस सीजन अभी तक कुल 8 मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन सिर्फ 2 मैचों को अपने नाम कर सकी है। अब बीसीसीआई के एक फैसले से पंजाब की मुश्किलें और अधिक बढ़ गई है। बीसीसीआई ने पंजाब के कप्तान को करारा झटका दे दिया है। पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने आईपीएल के एक नियम का उल्लंघन किया, खिलाड़ी ने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है। इस कारण से बीसीसीआई ने सैम को सजा सुना दी है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
This is a SAM CURRAN appreciation tweet.❤️ He’s wonderful as a captain. We lost because of our management.
---विज्ञापन---Anyway, we move on. Yeh toh har baar ka he hai.🥺#PBKSvGT pic.twitter.com/deDy7v5TEi
— Aarushi Joshi (@Aarushijoshii) April 21, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- GT की जीत से 3 टीमों को लगा झटका, RCB के अलावा इन 3 टीमों के लिए भी मुश्किल हुई क्वालिफिकेशन
सैम ने किस लेवल का अपराध किया है
बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में सैम करन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। इस कारण से बीसीसीआई ने खिलाड़ी पर जुर्माना लगाया है। सैम करन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया और चेतावनी भी दी गई है कि आगे से ऐसा नहीं करे। इससे सैम करन की मुश्किलें बढ़ गई है। पंजाब किंग्स के फुल टाइम कप्तान वैसे तो शिखर धवन हैं, लेकिन वह चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। धवन की अनुपस्थिति में सैम करन को कप्तानी सौंपी गई है। गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान सैम से लेवल 1 का अपराध हो गया है, जिसके कारण उनकी मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई है।
Since 2015, Punjab Kings is the only team to never qualify for Playoffs 😳
Last Glory for Punjab Kings came in IPL 2014, PBKS was Runners up 👏
Everyone calls RCB the Flop team, but what about Punjab Kings👀#RCBvsKKR #MIvRR #IPL2024 #PBKSvGT #EarthDaypic.twitter.com/4SKsIq2k1q
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) April 22, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं, ये फॉर्मूला RCB को दिला सकता है प्लेऑफ का टिकट
कैसा रहा था मैच का रोमांच
पंजाब किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 143 रनों का आसान लक्ष्य रखा। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने सबसे अधिक 35 रनों की पारी खेली। बल्लेबाज इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं, इस कारण से पंजाब 150 प्लस स्कोर भी नहीं कर सकी। हालांकि गेंदबाजी में पंजाब ने दम दिखाया और इस आासन लक्ष्य में भी गुजरात के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए। लेकिन आखिरी में राहुल तेवतिया टिक गए और 36 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।
ये भी पढ़ें:- RCB vs KKR: मैच के बाद अंपायर ने विराट कोहली को बुलाया! फिर शुरू हो गई जोरदार बहस