---विज्ञापन---

IND vs BAN: अक्षर पटेल या कुलदीप यादव, किसे मिलेगा प्लेइंग XI में मौका? दिनेश कार्तिक ने चौंकाया

India vs Bangladesh: टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तैयारी कर रही है। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीसरे स्पिनर के तौर पर अपनी पसंद बताई है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 15, 2024 06:03
Share :
Dinesh Karthik Team India
दिनेश कार्तिक।

India vs Bangladesh: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। चेन्नई की पिच को स्पिन के अनुकूल माना जाता है। ऐसे में ऑलराउंडर अक्षर पटेल या कुलदीप यादव किसे मौका मिलना चाहिए, इसे लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है। अब इस मामले पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का बयान सामने आया है।

तीसरे स्पिनर की नहीं पड़ेगी जरूरत 

कार्तिक से क्रिकबज के शो में पूछा गया कि तीसरे स्पिन गेंदबाजी विकल्प के तौर पर भारत अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में से किसे चुनेगा? हालांकि कार्तिक ने अपने जवाब से चौंका दिया। उन्होंने दोनों बाएं हाथ के स्पिनरों में से किसी को भी नहीं चुना है। कार्तिक का मानना है कि टीम इंडिया को तीसरे स्पिनर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

---विज्ञापन---

बांग्लादेश को हराना आसान नहीं

कार्तिक का मानना है कि तेज टर्निंग पिचों पर बांग्लादेश को हराना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि टीम इंडिया सिर्फ दो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ खेलेंगे। उसके बाद तीन तेज गेंदबाज होंगे।

लाल मिट्टी पर खेलने की तैयारी

ये भी जानकारी सामने आई है कि टीम इंडिया चेन्नई में काली मिट्टी के बजाय लाल मिट्टी की पिच पर खेलने की तैयारी कर रही है। लाल मिट्टी पर अतिरिक्त उछाल मिलता है। इसके लिए तीन तेज गेंदबाजों को तैयार रखना होगा। अगर भारत 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनरों का विकल्प चुनता है, तो यश दयाल और आकाश दीप के बीच में से एक गेंदबाज को मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: टीम इंडिया ने चेन्नई की पिच पर बनाया मास्टरप्लान, बांग्लादेश के खिलाफ तैयारी के लिए उतारी ‘फौज’

टीम इंडिया का स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के ‘बुमराह’ से टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क, पाकिस्तान के उड़ा चुका है होश

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 15, 2024 12:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें