---विज्ञापन---

ENG vs SL: इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने रचा इतिहास, तोड़ डाला 94 साल पुराना रिकॉर्ड

Jamie Smith Record: इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने पहला टेस्ट शतक लगाकर बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 111 रन की शानदार पारी खेली।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 23, 2024 18:27
Share :
ENG vs SL Jamie Smith Test Century
Jamie Smith Test Century

Jamie Smith Record: क्रिकेट की युवा प्रतिभाएं अपने प्रदर्शन से खेल जगत को हैरान करती नजर आ रही हैं। इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे मुकाबले में एक ऐसे ही टैलेंटेड बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ की। अपना चौथा ही मुकाबला खेल रहे जेमी स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन शानदार शतक ठोक डाला। छठे नंबर पर उतरे बल्लेबाज ने 148 गेंदें खेलीं और 8 चौके-1 छक्का ठोक 111 रन जडे़। इसी के साथ उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसमें इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज पीछे छूट गए।

---विज्ञापन---

जेमी स्मिथ ने बनाया रिकॉर्ड

जेमी स्मिथ इंग्लैंड के लिए टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बन गए। उन्होंने ये मुकाम महज 24 साल 40 दिन की उम्र में हासिल किया।स्मिथ ने इस मामले में 94 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज लेस्ली एथेलबर्ट जॉर्ज एम्स का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने 1930 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ये कीर्तिमान बनाया था। उस वक्त उनकी उम्र 24 साल 60 दिन थी। एम्स ने 1930 में दो बार ये रिकॉर्ड बनाया था। दूसरी बार उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में खेले गए मुकाबले में ये कीर्तिमान गढ़ा था। उस वक्त उनकी उम्र 24 साल 121 दिन थी।

मोहम्मद अशरफुल के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल के नाम दर्ज है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 2001 में ये रिकॉर्ड बनाया था। उस वक्त अशरफुल की उम्र महज 17 साल 61 दिन थी। पाकिस्तान के बल्लेबाज मुश्ताक मोहम्मद दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 1961 में दिल्ली में 17 साल 78 दिन की उम्र में ये मुकाम हासिल किया था। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 1990 में ये रिकॉर्ड बनाया था। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 17 साल 107 दिन थी।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड की ओर से मैदान पर उतरा भारत के दिग्गज खिलाड़ी का बेटा, जानें कैसे मिली एंट्री

358 रन बनाकर आउट हुई इंग्लैंड की टीम 

इंग्लैंड ने पहली पारी में श्रीलंका को 236 रन पर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने 358 रन बनाकर 122 रन की लीड ली। फिलहाल श्रीलंका के दो विकेट 10 रन के अंदर आउट हो चुके हैं और वह मुश्किल में नजर आ रही है। देखना होगा कि इस मैच का परिणाम क्या निकलता है।

ये भी पढ़ें: टेस्ट मैच के बीच एक दिन की छुट्टी, बोर्ड ने कर दिया बड़ा ऐलान

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 23, 2024 05:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें