Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ हो रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम की टी20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है. न्यूज 24 से बातचीत के दौरान भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी सफलता के बारे में खुलकर बोला है. उन्होंने बताया है कि कैसे सफल कप्तान बनने के लिए उन्होंने दिग्गज रोहित शर्मा और गौतम गंभीर से ये चीज चुराई है.
सूर्यकुमार यादव ने किया बड़ा खुलासा
टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड लगातार अच्छा होता रहा है. उनकी कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2025 को अपने नाम किया. कप्तानी में मिल रही सफलता के पीछे का कारण पूछे जाने पर न्यूज 24 से बातचीत करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘कप्तान का असली काम मैदान के बाहर होता है. वो खिलाड़ियों के साथ बैठकर बात करता है. ये मैंने और कप्तानों को करते हुए देखा है और उनसे सीखा है. नो मैदान के बाहर खिलाडियों के साथ समय बिताते हैं और उन्हें समझते हैं. मैं 2014 में केकेआर गया तो मैने वहां गौतम गंभीर भाई को अपने खिलाड़ियों से मैदान के बाहर बातचीत करते हुए देखा. वो कभी पूल पर बैठ गए तो 3 घंटे तक बात ही करते रहे. खाना मंगाकर टीम रूम में बैठे ही हैं.’
ये भी पढ़ें: IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने लूटी महफिल, मात्र 23 साल की उम्र में जड़ा 7वां शतक, दिग्गज को छोड़ा पीछे
सूर्या ने रोहित-गंभीर से चुराई ये चीज
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर से कप्तानी में सूर्यकुमार यादव ने बहुत कुछ सीखा है. जिसके बारे में सूर्या ने खुलकर बात करते हुए अपने इंटरव्यू में कहा, ‘साल 2018 में में मुंबई इंडियंस में आया. रोहित भाई की कप्तानी में मुंबई में आईपीएल खेला. उसके बाद 3 से 4 सालों के बाद भारतीय टीम में रोहित भाई के अंडर खेला. मैंने दोनों अलग-अलग कप्तानों से कुछ-कुछ चीजें चुराई…सीखी भी बोल सकते हो..लेकिन मैं चुराई बोल रहा हूं.’
ये भी पढ़ें: Ranji Trophy 2025: दिल्ली की टीम का हो गया ऐलान, नीतीश राणा की हुई वापसी, स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का क्या हुआ?