---विज्ञापन---

आरोन जोंस की खुल गई किस्मत, इस टीम के लिए टी-20 लीग में मचाएंगे धमाल

Aaron Jones CPL: आरोन जोंस यूएसए की टीम के धाकड़ बल्लेबाज हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में कनाडा और पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी पारियां खेली थीं। अब वह एक टी-20 लीग में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 16, 2024 00:30
Share :
Aaron Jones CPL
आरोन जोंस

Aaron Jones CPL: इस टी-20 वर्ल्ड कप में यूएसए की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 में जगह बनाई थी। यूएसए ने पाकिस्तान जैसी टीम को शिकस्त देते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया था। यूएसए के इस शानदार प्रदर्शन में कई खिलाड़ियों का योगदान शामिल रहा। इसमें आरोन जोंस, सौरभ नेत्रवलकर, नीतीश कुमार, जैसे खिलाड़ियों ने हैरान कर देने वाला प्रदर्शन किया। आरोन जोंस ने तबाही मचाते हुए विस्फोटक पारियां खेलीं। वह कई मौकों पर मोनांक पटेल की जगह टीम की कप्तानी करते भी नजर आए। जिसे दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों ने देखा। अब जोंस को इसी प्रदर्शन के दम पर कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में जगह मिल गई है।

सेंट लूसिया किंग्स ने खरीदा

जोंस को CPL ड्राफ्ट में सेंट लूसिया किंग्स ने खरीद लिया है। उनके पास बारबाडोस का पासपोर्ट है। इसलिए वह स्थानीय खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल हुए। किंग्स ने इस ड्राफ्ट में जोहान जेरेमिया, खारी कैंपबेल, अकीम ऑगस्टे और मिकेल गोविया को भी चुना है। जोंस हेनरिक क्लासेन, फाफ डु प्लेसिस, अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स और रोस्टन चेस जैसे बड़े खिलाड़ियों से सजी टीम के साथ खेलते नजर आएंगे।

---विज्ञापन---

कनाडा-पाकिस्तान के खिलाफ मचाया तूफान 

29 साल के आरोन जोंस को हार्ड हिटर माना जाता है। उन्होंने कनाडा के खिलाफ नाबाद 94 रन की पारी खेल यूएसए को पहले ही मैच में धमाकेदार जीत दिलाई थी। जोंस ने 40 गेंदों में 4 चौके-10 छक्के ठोक ये रन जड़े थे। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में 26 गेंदों में नाबाद 36 रन की पारी खेली थी। ये मैच सुपर ओवर तक गया था। जिसमें जोंस ने 6 गेंदों में 11 रन बनाए थे। जोंस की शानदार पारी की वजह से यूएसए ने बड़ा उलटफेर करते हुए इस मैच में 5 रन से जीत दर्ज की थी।

सेंट लूसिया किंग्स की टीम :

हेनरिक क्लासेन, फाफ डु प्लेसिस, नूर अहमद, डेविड विसे, भानुका राजपक्षे, मैथ्यू फोर्ड, अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, आरोन जोन्स, खारी पियरे, खारी कैंपबेल, शैड्रैक डेसकार्टे, मिकेल गोविया, मैकेनी क्लार्क, जोहान जेरेमिया, अकीम ऑगस्टे

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी ने इस EV स्टार्टअप में किया इंवेस्ट, कंपनी ने फंडिंग से जुटाए 200 करोड़ 

ये भी पढ़ें: अमित मिश्रा ने विराट कोहली से बंद कर दी थी बातचीत, रोहित शर्मा के लिए कही दिल जीतने वाली बात 

ये भी पढ़ें: Video: श्रीलंका दौरे पर कौन ले सकता है रोहित शर्मा की जगह, सामने आए ये 5 बड़े नाम 

ये भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने डांस पर बवाल मचने के बाद दी अजीब सफाई, अब नहीं करेंगे ‘तौबा-तौबा’ 

ये भी पढ़ें: IND vs SL: कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? शिवम दुबे की जगह इस खिलाड़ी को मौका! 

ये भी पढ़ें: Video: ऑस्ट्रिया ने कर दिया कमाल, 2 ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 61 रन, मैदान में आया कप्तान का ‘तूफान’ 

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 16, 2024 12:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें