IND vs SL Team India Squad: भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज भी अपने नाम कर ली है। अब भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए तैयार है। जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। भारतीय टीम यहां कुल 6 मैच खेलेगी। जिसमें तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज शामिल रहेगी। श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कब होगा? इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
आज या कल हो सकता है ऐलान
क्रिकटनेक्स्ट की खबर के अनुसार, भारतीय टीम के स्क्वाड का आधिकारिक ऐलान सोमवार, 15 जुलाई या फिर मंगलवार, 16 जुलाई को हो सकता है। इस दौरे पर गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में पहली बार साथ होंगे। वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को आराम दिए जाने की संभावना है। ऐसे में टीम इंडिया के स्क्वाड में जिम्बाब्वे दौरे की तरह ही युवा टीम को चुना जा सकता है। ये भी सामने आया है कि टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और वनडे के कप्तान केएल राहुल हो सकते हैं।
🚨 NEWS 🚨
Mr Gautam Gambhir appointed as Head Coach – Team India (Senior Men).
---विज्ञापन---Mr Gambhir will take charge from the upcoming away series against Sri Lanka where Team India are set to play 3 ODIs & 3 T20Is starting July 27, 2024.
All The Details 🔽 #TeamIndia | @GautamGambhir
— BCCI (@BCCI) July 9, 2024
संजू सैमसन को ज्यादा मौके
रिपोर्ट के अनुसार, संजू सैमसन को दोनों टीम में चुने जाने की संभावना है। वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर देरी से शामिल हुए थे। उन्हें टीम का उप कप्तान बनाया गया था। आखिरी मैच में संजू ने शानदार अर्धशतक भी जड़ा था।
KL Rahul to lead Team India in ODI series against Sri Lanka. ❤️🔥#KLRahul | #TeamIndia | #INDvsSL pic.twitter.com/iMYXz3A81s
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) July 9, 2024
UPDATE 🚨
A look at the revised schedule for #TeamIndia‘s upcoming tour of Sri Lanka #SLvIND pic.twitter.com/HLoTTorOV7
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इसके साथ ही टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे या रिंकू सिंह में से एक को जगह मिल सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, शिवम दुबे का पत्ता कट सकता है। वह टी-20 वर्ल्ड कप और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शामिल थे। उन्हें आराम दिया जा सकता है। वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम के स्क्वाड में शामिल रियान पराग, साई सुदर्शन और जितेश शर्मा को बाहर बैठना पड़ सकता है। साई सुदर्शन और जितेश शर्मा ने एक भी मैच नहीं खेला।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज के शेड्यूल में बदलाव, BCCI ने किया बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें: IND vs SL: कहां देख सकेंगे भारत-श्रीलंका सीरीज के मैच? यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Video: ऑस्ट्रिया ने कर दिया कमाल, 2 ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 61 रन, मैदान में आया कप्तान का ‘तूफान’
ये भी पढ़ें: युवराज-हरभजन-रैना के वीडियो पर मचा बवाल, पैरालंपिक कमेटी ने की शिकायत