Amit Mishra Interview Virat Kohli Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वह मैदान और उसके बाहर अपनी खुशमिजाजी के लिए जाने जाते हैं। कोहली अपने साथी खिलाड़ियों के बीच भी हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। आईपीएल में उन्हें ईशांत शर्मा से मस्ती-मजाक करते देखा गया, लेकिन इस सबके बीच एक क्रिकेटर ऐसा है। जिसका कहना है कि विराट कोहली वक्त के साथ बदल गए हैं।
कोहली के साथ बातचीत कर दी थी बंद
टीम इंडिया के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी-20 खेलने वाले अमित मिश्रा ने यूट्यूबर से बातचीत में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। मिश्रा आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि कोहली के साथ उनका रिश्ता इस हद तक खराब हो गया कि उन्होंने बात भी करना बंद कर दिया था। मिश्रा ने कहा- जब कोहली कप्तान बने, तो इस सफलता से उनके व्यवहार में बहुत बड़ा अंतर आ गया। अमित विराट कोहली की कप्तानी में 9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
Amit Mishra on Rohit Sharma- He is like a big brother for his teammates. Rohit is the most genuine person in team.
Amit Mishra for Kohli – Kohli has changed a lot after being captain. There’s a lot of differences as human between him and Rohit.
Respect is earned ✨ pic.twitter.com/uLXG8ZDz0C
— Nisha (@NishaRo45_) July 15, 2024
विराट में आ गया बदलाव
उन्होंने कहा- जब आपको प्रसिद्धि और पावर मिलती है, तो लोग सोचते हैं कि दूसरे उनसे अपने मतलब के लिए मिलना चाहते हैं, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं किया। मैं चीकू (विराट) को तब से जानता हूं जब वह 14 साल का था। उसे रोजाना पिज्जा, समोसे खाने की आदत थी, लेकिन जिस चीकू को मैं जानता था और कप्तान बनने के बाद वह जैसा है- उस विराट कोहली में बहुत अंतर है।
View this post on Instagram
”वह मेरा सम्मान करता है, लेकिन पहले जैसा नहीं”
अमित मिश्रा ने कहा- ”हालांकि अब भी वह मुझसे मिलता है। वह मेरा बहुत सम्मान करता है, लेकिन अब यह पहले जैसा नहीं रहा।” अमित मिश्रा का मानना है कि विराट के इसी स्वभाव की वजह से उनके दोस्त कम हैं। गौरतलब है कि युवराज सिंह ने भी विराट कोहली के बारे में कहा था कि दोनों दोस्त हुआ करते थे, लेकिन अब यह रिश्ता नहीं है।
Amit Mishra said “Woh khush nhi tha IPL mein! Rohit uss cheez se 100 percent upset hua hoga, kyunki woh emotional aadmi hai”
That c* franchise played with him and his precious emotions and few dumba** were like why his fans are making a fuss out of it and all that bullcrap! pic.twitter.com/Ov2NDD24p1
— S:) (@sunskie_45) July 15, 2024
रोहित के साथ बहुत अच्छा रिश्ता
अमित मिश्रा ने इसके साथ ही रोहित शर्मा के साथ रिश्ते पर बात की। उन्होंने कहा कि भले ही मैं कई साल से टीम इंडिया में नहीं हूं, लेकिन आईपीएल या दूसरे ईवेंट के दौरान रोहित से मेरी जब भी बातचीत होती है तो वह हमेशा मेरे साथ मजाक करता है। मिश्रा से पूछा गया कि क्या सचिन तेंदुलकर या एमएस धोनी के लिए उनके मन में उतना ही सम्मान है। इस पर मिश्रा ने कहा- “मैं झूठ नहीं बोलूंगा। मैं उनका एक क्रिकेटर के तौर पर बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन अब रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा। मिश्रा ने कहा कि रोहित और विराट के स्वभाव अलग-अलग हैं। जिस दिन मैं रोहित से पहली बार मिला, उस दिन और आज के दिन वह एक जैसे हैं।”
ये भी पढ़ें: Video: श्रीलंका दौरे पर कौन ले सकता है रोहित शर्मा की जगह, सामने आए ये 5 बड़े नाम
ये भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने डांस पर बवाल मचने के बाद दी अजीब सफाई, अब नहीं करेंगे ‘तौबा-तौबा’
ये भी पढ़ें: IND vs SL: कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? शिवम दुबे की जगह इस खिलाड़ी को मौका!
ये भी पढ़ें: Video: ऑस्ट्रिया ने कर दिया कमाल, 2 ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 61 रन, मैदान में आया कप्तान का ‘तूफान’