---विज्ञापन---

Religion

Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा की चेतावनी, ये 3 लोग कभी अमीर नहीं बनते, जानें वजह

Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा मानते थे कि धन साधन है, लक्ष्य नहीं. गलत सोच, अहंकार और कृतघ्नता वाले लोग धन कमा तो लेते हैं, पर वह टिकता नहीं. आइए जानते हैं, किन 3 प्रकार के लोगों के हाथों में कभी धन क्यों नहीं टिकता है?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Dec 19, 2025 15:31
Neem-Karoli-Baba

Neem Karoli Baba: हनुमान जी के अवतार माने जाने वाले महान संत नीम करोली बाबा ने जीवन को बहुत सरल और सार्थक दृष्टि से देखा. उनके अनुसार धन जीवन का साधन है, साध्य नहीं. बाबा कहते थे कि धन कमाना गलत नहीं है, पर उसका सही उपयोग ही असली समझदारी है. यदि सोच और कर्म सही न हों, तो धन आता तो है, पर टिकता नहीं. उनकी सीख आज के समय में भी उतनी ही उपयोगी है. आइए जानते हैं, किन लोगों के हाथ में कभी धन क्यों नहीं टिकता है?

धन और कर्म का संबंध

नीम करोली बाबा मानते थे कि धन सीधे हमारे कर्मों से जुड़ा है. जैसे कर्म होंगे, वैसा ही फल मिलेगा. ईमानदारी, सेवा और संयम से कमाया धन जीवन में शांति लाता है. वहीं गलत आदतें धन को फिसलती रेत की तरह हाथ से निकाल देती हैं.

---विज्ञापन---

सुख के लोभ में फंसे लोग

जो लोग केवल भोग और दिखावे को जीवन का लक्ष्य बना लेते हैं, वे धन को बेकार चीजों में खर्च करते हैं. महंगे शौक, अनावश्यक खरीदारी और दिखावा उनकी आदत बन जाती है. ऐसे लोगों के पास धन आता जरूर है, पर वह टिक नहीं पाता. बाबा कहते थे कि असली सुख सादगी और संतोष में है.

ये भी पढ़ें: Money Lending Rules: पैसे की लेनदेन और सौदेबाजी किस दिन है शुभ और अशुभ, जानें क्या कहता है धर्म शास्त्र

---विज्ञापन---

लोभ क्यों बनता है बाधा?

लोभ मन को कभी शांत नहीं रहने देता. इच्छाएं पूरी होते ही नई इच्छा जन्म ले लेती है. इस दौड़ में इंसान धन का सही मूल्य भूल जाता है. नीम करोली बाबा के अनुसार संयम ही समृद्धि की कुंजी है.

बेईमानी से कमाया धन

बाबा ने साफ कहा कि धोखे, छल या अन्याय से कमाया गया धन कभी स्थायी नहीं होता. वह कुछ समय चमक दिखाता है, फिर संकट बनकर लौटता है. ऐसा धन व्यक्ति और परिवार दोनों के लिए दुख लाता है. ईमानदारी से की गई मेहनत ही सच्चा धन देती है.

धन का गलत उपयोग

जो लोग धन को व्यसन, फिजूलखर्ची और दिखावे में उड़ाते हैं, उनकी तिजोरी खाली ही रहती है. बाबा सिखाते थे कि धन का उपयोग जरूरत, सेवा और दान में होना चाहिए. सही जगह लगाया गया धन बढ़ता है और सुख देता है.

बाबा की अनमोल सीख

नीम करोली बाबा की सलाह बहुत स्पष्ट है. लोभ से बचें, ईमानदारी अपनाएं और खर्च में संयम रखें. सेवा और दान को जीवन का हिस्सा बनाएं. जब धन अच्छे कर्मों के साथ जुड़ता है, तब वह कभी साथ नहीं छोड़ता और जीवन को सच्ची समृद्धि देता है.

ये भी पढ़ें: Rahu Gemstone: राहु का यह रत्न इन 5 राशियों के लिए है बेहद लकी, धारण करते ही मिलते हैं ये 7 फायदे

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 19, 2025 03:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.