हिंदी न्यूज़/लाइफस्टाइल/World Coconut Day 2025: इस विश्व नारियल दिवस पर ट्राई करें घरेलू नारियल तेल बनाने की रेसिपी
लाइफस्टाइल
World Coconut Day 2025: इस विश्व नारियल दिवस पर ट्राई करें घरेलू नारियल तेल बनाने की रेसिपी
World Coconut Day 2025: ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने बालों में नारियल तेल लगाते हैं ताकि उनके बालों को जरूरी पोषण मिल सके। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर बैठे आराम से नारियल तेल बना सकते हैं? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट से कि आप कैसे घर पर ही आराम से नारियल तेल बना सकते हैं।
World Coconut Day 2025: आज के समय में हर चीज मार्केट में आसानी से मिल जाती है। लेकिन बाहर की हर चीज में केमिकल जरूर होता है, जो कि कहीं न कहीं सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। ऐसे में बहुत से लोग हैं जो अपने बालों में नारियल का तेल लगाते हैं, जिससे उनके बाल लंबे, घने और मजबूत हो सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर पर ही प्राकृतिक तरीके से नारियल तेल बना सकते हैं? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट से घर पर नारियल तेल बनाने की रेसिपी के बारे में, जिसे आप आसानी से बना सकते हैं और बिना केमिकल के बालों को सुरक्षित रख सकते हैं।
घर पर ऐसे बनाएं नारियल तेल
आप घर में आराम से कम चीजों और कम समय में नारियल तेल बना सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, इसे बनाने के लिए सबसे पहले तीन नारियल के सूखे गोले लें। इसके बाद इन्हें छोटे-छोटे हिस्सों में काट लें। अब इन टुकड़ों को मिक्सी जार में थोड़ा-थोड़ा करके पानी की मदद से पीस लें और पेस्ट बना लीजिए। इसके बाद इस पेस्ट को छन्नी से छानकर कोकोनट मिल्क को अलग कर लीजिए।
अब एक कढ़ाई में इस नारियल दूध को पकाइए जब तक नारियल तेल अलग न हो जाए। जब तेल अलग हो जाए, तो गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें। अब इस घर पर बने शुद्ध तेल को किसी कांच की बोतल या डिब्बे में भर लें। आपका बिना केमिकल वाला नारियल तेल तैयार है।
एक्सपर्ट के अनुसार ये घर पर बना नारियल तेल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। ये तेल न सिर्फ आपके बालों को अच्छा रखेगा बल्कि ये एक नेचुरल मॉइसचराइजर, और खाने के लिए भी बेस्ट है। आप इस तेल को हर चीज में यूज कर सकते हैं और ये सनबर्न जैसी दिक्कत के लिए भी फायदेमंद है। साथ ही आप इसको 6 महीने तक रख सकते हैं और खत्म होने पर वापस बना सकते हैं।
World Coconut Day 2025: आज के समय में हर चीज मार्केट में आसानी से मिल जाती है। लेकिन बाहर की हर चीज में केमिकल जरूर होता है, जो कि कहीं न कहीं सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। ऐसे में बहुत से लोग हैं जो अपने बालों में नारियल का तेल लगाते हैं, जिससे उनके बाल लंबे, घने और मजबूत हो सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर पर ही प्राकृतिक तरीके से नारियल तेल बना सकते हैं? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट से घर पर नारियल तेल बनाने की रेसिपी के बारे में, जिसे आप आसानी से बना सकते हैं और बिना केमिकल के बालों को सुरक्षित रख सकते हैं।
घर पर ऐसे बनाएं नारियल तेल
आप घर में आराम से कम चीजों और कम समय में नारियल तेल बना सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, इसे बनाने के लिए सबसे पहले तीन नारियल के सूखे गोले लें। इसके बाद इन्हें छोटे-छोटे हिस्सों में काट लें। अब इन टुकड़ों को मिक्सी जार में थोड़ा-थोड़ा करके पानी की मदद से पीस लें और पेस्ट बना लीजिए। इसके बाद इस पेस्ट को छन्नी से छानकर कोकोनट मिल्क को अलग कर लीजिए।
अब एक कढ़ाई में इस नारियल दूध को पकाइए जब तक नारियल तेल अलग न हो जाए। जब तेल अलग हो जाए, तो गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें। अब इस घर पर बने शुद्ध तेल को किसी कांच की बोतल या डिब्बे में भर लें। आपका बिना केमिकल वाला नारियल तेल तैयार है।
एक्सपर्ट के अनुसार ये घर पर बना नारियल तेल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। ये तेल न सिर्फ आपके बालों को अच्छा रखेगा बल्कि ये एक नेचुरल मॉइसचराइजर, और खाने के लिए भी बेस्ट है। आप इस तेल को हर चीज में यूज कर सकते हैं और ये सनबर्न जैसी दिक्कत के लिए भी फायदेमंद है। साथ ही आप इसको 6 महीने तक रख सकते हैं और खत्म होने पर वापस बना सकते हैं।