---विज्ञापन---

Valentine week 2023: वैलेंटाइन डे पर ये खास तोहफे देकर रिश्ते को और भी करें मजबूत

valentine week 2023: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है। वैलेंटाइन डे प्यार का जश्न मनाने का समय होता है, जिसका इंतजार प्रेमी जोड़े साल भरबेसब्री से करते हैं। इस दिन हर कोई अपने पार्टनर को ऐसा तोहफा देना चाहता है, जिसे वह जिंदगी भर याद रखे, लेकिन कई बार जाने-अनजाने में हम अपने […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Feb 8, 2023 12:01
Share :
valentine week 2023
valentine week 2023

valentine week 2023: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है। वैलेंटाइन डे प्यार का जश्न मनाने का समय होता है, जिसका इंतजार प्रेमी जोड़े साल भरबेसब्री से करते हैं। इस दिन हर कोई अपने पार्टनर को ऐसा तोहफा देना चाहता है, जिसे वह जिंदगी भर याद रखे, लेकिन कई बार जाने-अनजाने में हम अपने पार्टनर को ऐसा गिफ्ट दे देते हैं, जो हमारे रिश्ते में मिठास लाने के बजाय उसे बिगाड़ देता है। इस वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार को देने वाले कई बेतरीन गिफ्ट आईडिया देने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं

और पढ़िए –Matar Pulao Recipe: नाश्ते में बनाए स्वाद से भरा मटर पुलाव, जानें आसान रेसिपी

---विज्ञापन---

गुलाब का दीपक (Rose Lamp)

अपने प्रेम जीवन में उजाला बनाए रखने के लिए आज के दिन आप अपने पार्टनर को गुलाब का दीपक गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आपको एलईडी लाइट के साथ सीलबंद कांच के जार में गुलाब मिलेगा। गुलाब जहां आपके प्यार का इजहार करेगा वहीं इसकी रोशनी आपके रिश्ते में मिठास को बढ़ाएगी। वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को गिफ्ट करने के लिए यह सबसे अच्छा गिफ्ट हो सकता है।

अँगूठी ( Ring)

आमतौर पर लड़कियों को अंगूठियां बहुत पसंद होती हैं। रिंग अपने दिल की बात कहने का एक अच्छा तरीका है। इस दिन आप अपने पार्टनर को अंगूठी गिफ्ट कर सकते हैं और सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा कर सकते हैं। इससे अपने दिल की बात अपने पार्टनर तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।

---विज्ञापन---

इत्र और घड़ी (Perfume and Watch)

परफ्यूम और घड़ी दोनों का कॉम्बिनेशन कुछ ऐसा है जो लड़कियों को काफी पसंद आता है। इन दिनों इन्हें Amazon और Flipkart पर बेचा जा रहा है। इसमें आप अपनी मनपसंद घड़ी और परफ्यूम खरीद सकते हैं।

मोमबत्ती की रोशनी में रात का खाना (Candle Light Dinner

रोमांटिक डिनर का विचार काफी पुराना है, लेकिन आज भी बहुत लोकप्रिय है। इस दिन आप अपने पार्टनर को कैंडल लाइट डिनर पर ले जा सकते हैं। जहां आप उन्हें खास अंदाज में प्रपोज भी कर सकते हैं।

और पढ़िए –Ajwain Paratha Recipe: ऐसे बनाए अजवाइन का हेल्दी और टेस्टी पराठा, खाने वाले पूछेंगे बनाने का तरीका

फूलों का गुलदस्ता और चॉकलेट (Flower bouquet and chocolate)

अगर आप अपने पार्टनर को अपने प्यार का एहसास कराना चाहते हैं तो वैलेंटाइन डे पर आप उन्हें फूलों का गुलदस्ता और चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं। इससे उनके दिल में आपके लिए प्यार बढ़ेगा।

बेल्ट और पर्स (Belt and Purse)

लड़कियां अक्सर इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि अपने बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट दूं। अगर ऐसा है, तो आप अपने खास को एक अच्छे बेल्ट या वॉलेट से सरप्राइज दे सकते हैं। Amazon और Flipkart पर इन दिनों कॉम्बो की भरमार है। आप इसके लिए ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 06, 2023 02:35 PM
संबंधित खबरें