---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Travel Destination: इस बार की छुट्टियों में कुछ खास चाहते हैं? ये रिसॉर्ट्स हैं आपके लिए परफेक्ट

बरसात का मौसम हो या गर्मी का घूमने का शौक किसको नहीं होतो है। अगर आप भी इन्हीं में से है तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे रेजौर्टस के बारे में जहां आप जाने का सोच सकते हैं। इसके साथ ही अपने सुनहरे पलों को यादगार बना सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 1, 2025 19:21

Travel Destination: अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन रिसॉर्ट्स को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। यह जगहें न केवल खूबसूरत हैं, बल्कि आपको सुकून और आराम का अहसास भी कराएंगी। इन रिसॉर्ट्स की शांति, प्राकृतिक सुंदरता और बेहतरीन सुविधाएं आपका दिल जीत लेंगी। इन रिसॉर्ट्स में ठहरने के बाद आपको वापिस जाने का मन नहीं करेगा। तो आइए जानते हैं उन फेमस और शानदार रिसॉर्ट्स की लिस्ट के बारे में जहां जाने का आप सोच सकते हैं।

रीथ राह, मालदीव

Image source Twitter

समुद्र की लहरों के बीच एक शांत और लग्जरी अनुभव रीथ राह मालदीव में निजी विला, सफेद रेत वाले बीच और नीला पानी आपकी छुट्टियों को स्वर्ग जैसा बना देगा। यह काफी ज्यादा रिसॉर्ट है। यहां अगर आप आ गए तो वापस जाने का मन नहीं करेगा।

---विज्ञापन---

सैंटोरिनी सीक्रेट सुइट्स एंड स्पा, ग्रीस

ग्रीस की खूबसूरत सफेद इमारतें और नीला समुद्र। यह रिसॉर्ट रोमांटिक ट्रिप के लिए परफेक्ट है। यहां से सनसेट देखना एक यादगार अनुभव होता है। इसके साथ ही यह जगह नियूली मैरीड़ लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

ये भी पढ़ें Travel Destination: भारत की इन 5 जगहों के बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा, घूमने वालों के लिए स्वर्ग

---विज्ञापन---

सिक्स सेंस जिघी बे, ओमान

पहाड़ों और समुद्र के बीच बसा यह रिसॉर्ट पूरी तरह से शांति और प्रकृति से जुड़ने का अवसर देता है। यहां पारंपरिक अंदाज और आधुनिक आराम दोनों का अनोखा मेल है।

बेलमंड होटल, इटली

Image source Twitter

इटली खुद मे ही एक सुंदर सा शरह है यहां की खूबसूरत वादियों में बसा यह होटल लक्जरी और इतिहास का संगम है। यहां का माहौल, खाना और आर्ट से भरपूर माहौल आपको एक शाही अनुभव देगा। इसके साथ ही आपकी ट्रिप को यादगार बना देगा।

ताज लेक पैलेस, भारत

उदयपुर की झील के बीचों-बीच स्थित यह महलनुमा होटल भारतीय राजसी परंपरा का प्रतीक है। झील का शांत वातावरण और राजसी आतिथ्य इसे खास बनाते हैं।

ये भी पढ़ें- Travel Destination: अगस्त में छुट्टियां हैं? ये 5 ट्रैवल डेस्टिनेशन बना देंगे आपकी ट्रिप यादगार

First published on: Aug 01, 2025 07:21 PM

संबंधित खबरें