---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Travel Destination: अगर असली घूमने का मजा लेना है, ये जगहें जरूर करें एक्सप्लोर

ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका घूमने का बड़ा मन करता है। क्या आप भी उन्हीं लोगों में से हैं? तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में, जहां घूमने का प्लान आप बना सकते हैं और अपने यादगार पलों को कैद कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Jul 19, 2025 13:11

Travel Destination: क्या आपको भी घूमने-फिरने का शौक है? नए-नए स्थानों की सैर करना, वहां की खूबसूरती को कैमरे में कैद करना और दिल में यादों की एक खूबसूरत किताब जोड़ना सच में बहुत खास होता है। यात्रा न सिर्फ हमें दुनिया दिखाती है, बल्कि हमें खुद से भी जोड़ती है। अगर आप भी अपनी जिंदगी में कुछ यादगार पल जोड़ना चाहते हैं तो आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में, जहां जाकर आप अपने कुछ पलों को अविस्मरणीय बना सकते हैं।

जैसलमेर

Image Source Freepik

---विज्ञापन---

राजस्थान के दिल में बसा यह शहर ‘गोल्डन सिटी’ के नाम से जाना जाता है। रेगिस्तान की लहराती रेत, ऊंट की सवारी और सोनार किला यहां की खास पहचान हैं। यह खूबसूरत शहर अपने आप में ही अनोखी पहचान रखता है। अगर आप यहां आने का विचार कर रहे हैं तो रात में रेगिस्तान कैंप और लोक संगीत का अनुभव जरूर कीजिए आप इसे कभी नहीं भूल पाएंगे।

तवांग

अरुणाचल प्रदेश में स्थित तवांग बर्फ से ढके पहाड़ों और शांत बौद्ध मठों के लिए प्रसिद्ध है। यह जगह सुकून चाहने वालों और प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इसके साथ ही यह हनीमून के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- Travel Destination: गर्मी, सर्दी या बारिश भारत की ये जगहें हमेशा करेंगी आपका स्वागत

गोकर्ण 

कर्नाटक में स्थित यह छोटा सा तटीय शहर शांत समुद्र तटों और योग-ध्यान के लिए जाना जाता है। यह गोवा की तुलना में कम भीड़ भाड़ वाला है और प्रकृति से जुड़ने के लिए एक परफेक्ट जगह है।

 गोवा 

Image Source Freepik

एक न एक बार हर किसी का सपना होता है गोवा जाने का वहां जाकर पार्टी करने और समुद्र तटों की दुनिया में खो जाने का। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यहां का नाइटलाइफ, सी फूड और बीच वाइब्स हर यात्री को बार-बार अपनी ओर खींच लाते हैं। दोस्तों के साथ मस्ती करनी हो या अकेले सुकून चाहिए गोवा हर बार एक नया अनुभव देता है।

स्पीति वैली

हिमाचल प्रदेश की यह घाटी ऊंचे पहाड़ों, ठंडी हवाओं और शांत वातावरण के लिए जानी जाती है। बाइक राइडर्स और एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह जगह एक ड्रीम डेस्टिनेशन है। यहां की घुमावदार सड़कें, मठ और तारों से भरी रात की खुली आकाशगंगा आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी।

ये भी पढे़ं- Places to Visit in Monsoon: कहां जाएं इस मानसून? ये रही जादुई जगहों की पूरी लिस्ट

First published on: Jul 19, 2025 01:11 PM

संबंधित खबरें