---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Travel destination: नई शादी और रोमांस का तड़का? जानिए 2025 के टॉप हनीमून डेस्टिनेशन

क्या आप भी न्यूली मैरीड कपल हैं और हनीमून पर जाने का सोच रहे हैं। लेकिन डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं तो आइए जानते हैं टॉप 5 हनिमून डेस्टिनेशन के बारे में। जहां जाकर आप भी अपने रोमांटिक पलों को यादगार बना सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 28, 2025 19:12

Travel destination: अगर आप नई शादीशुदा जोड़ी हैं और अपने हनीमून के लिए कोई खूबसूरत और यादगार जगह ढूंढ रहे हैं तो यह समय आपके रिश्ते की एक नई और रोमांटिक शुरुआत का है। हनीमून न सिर्फ एक छुट्टी होती है, बल्कि यह जीवन भर की मीठी यादों को संजोने का एक खास मौका होता है। ऐसे तो कई रोमांटिक जगहें हैं जहां आप अपने जीवन के इस खास पल को और भी खास बना सकते हैं तो आइए इन्हीं में से कुछ खास जगहों को नाम जानते हैं। जहां जाने का आप भी प्लान कर सकते हैं।

इटली

इटली अपनी कला, इतिहास और रोमांटिक माहौल के लिए काफी ज्यादा जाना जाता है। वेनिस की नहरों में बोट राइड, रोम के ऐतिहासिक स्थल और टस्कनी की वाइनयार्ड्स सब कुछ एक ड्रीम हनीमून का हिस्सा बन सकते हैं। इसके साथ ही यह हनीमून कपल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

---विज्ञापन---

ग्रीस

Image Source Freepik

ग्रीस बहुत ही सुंदर जगह है। यहां के सफेद घर और नीला समंदर किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगते। सैंटोरिनी जैसे द्वीप अपने खूबसूरत सनसेट और शांत माहौल के लिए मशहूर हैं। आप यहां अपने हनीमून के लिए आ सकते हैं यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं– Travel Destination: थाईलैंड के सबसे खूबसूरत 5 बीच, जो हर ट्रैवलर की पहली पसंद

बाली

यह जगह तो काफी ज्यादा मशहूर और सुंदर है। बाली, इंडोनेशिया का एक ट्रॉपिकल पैराडाइज है। यहां के बीच, हरियाली, झरने और प्राइवेट विला हनीमून कपल्स के लिए बहुत ही रोमांटिक माहौल बनाते है। इसके  साथ ही यह बजट-फ्रेंडली जगह भी है।

फ्रेंच पोलिनेशिया

Image Source Freepik

यह जगह खासकर उन जोड़ों के लिए है जो पूरी तरह शांति और लग्जरी चाहते हैं। बोरा बोरा जैसे द्वीप अपने नीले पानी, वॉटर विला और सुंदर नजारों के लिए प्रसिद्ध हैं।

मालदीव

मालदीव भारतीय जोड़ों के बीच सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां के प्राइवेट बीच, लग्जरी रिसॉर्ट्स और साफ नीले समंदर आपके हनीमून को स्वर्ग जैसा बना देते हैं।

ये भी पढे़ं- Travel Destination: Thailand और Cambodia की जगह इन देशों में घूमने का बनाएं प्लान, जहां लोकेशन शानदार, वेकेशंस होंगी यादगार

 

First published on: Jul 28, 2025 07:12 PM

संबंधित खबरें