Travel Destination: गर्मी हो या बरसात का मौसम, हर वेदर में घूमने का अपना अलग ही मजा है। अगर आप भी उन्हीं में से हैं जो परिवार वालों के साथ, दोस्तों के साथ या फिर पार्टनर के साथ घूमने का प्लान तो करते हैं, लेकिन किसी कारण वह प्लान टूट जाता है और आप कहीं नहीं जा पाते, तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप जाने का प्लान कर सकते हैं। ये कुछ जगहें ऐसी हैं जहां आप जाएं बिना रह ही नहीं पाएंगे। खासकर यहां की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी। एक बार अगर गए तो बार-बार जाने का सोचेंगे।
केरल

गॉड्स ओन कंट्री के नाम से मशहूर केरल अपनी हरियाली, बैकवाटर, आयुर्वेदिक मसाज और शांत वातावरण के लिए काफी जाना जाता है। आप केरल की अल्लेप्पी और मुन्नार जैसी जगहों पर जा सकते हैं। ये दोनों ही जगहें बेहद खूबसूरत हैं।
राजस्थान

राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और जैसलमेर जैसी जगहें आपका दिल जीत लेंगी। यहां के शाही महल, किले और रेगिस्तानी सफारी काफी प्रसिद्ध हैं। यहां की संस्कृति और भोजन भी बहुत खास है।
कश्मीर

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो कश्मीर जरूर जाएं। कश्मीर खुद में ही बेहद खूबसूरत जगह है। गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और डल लेक की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। हर मौसम में यहां का नजारा अलग ही अनुभव देता है।
ये भी पढ़ें- Travel Destination: अगस्त में छुट्टियां हैं? ये 5 ट्रैवल डेस्टिनेशन बना देंगे आपकी ट्रिप यादगार
पुडुचेरी

पुडुचेरी के फ्रेंच टच और शांत समुद्र तटों में आपको फ्रेंच संस्कृति और भारतीय परंपरा का अनोखा मेल देखने को मिलेगा। यहां के समुद्र तट, कैफ़े और आश्रम शांति और सुकून देने वाले हैं। एक बार अगर यहां आ गए तो बार-बार आना चाहेंगे।
गोवा

अगर आप मस्ती, पार्टी और एडवेंचर के शौकीन हैं तो गोवा आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। आप नॉर्थ गोवा की चहल-पहल और साउथ गोवा की शांति, दोनों का मजा ले सकते हैं। यह भारत के सबसे सुंदर स्थलों में से एक है।
ये भी पढ़ें- Travel Destination: इस बार की छुट्टियों में कुछ खास चाहते हैं? ये रिसॉर्ट्स हैं आपके लिए परफेक्ट