---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Travel Destination: इन जगहों पर नहीं गए तो क्या किया, अगस्त के वेकेशन के लिए परफेक्ट हैं ये डेस्टिनेशन

ऐसे बहुत से लोग हैं जो घूमने का प्लान तो करते हैं लेकिन जा नहीं पाते। इस बार अगस्त के महीने में 3-4 दिन की छुट्टियों का मौका बन रहा है। आप चाहें तो घूमने जा सकते हैं, इसके साथ ही अपने पलों को यादगार बना सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 3, 2025 11:07

Travel Destination: गर्मी हो या बरसात का मौसम, हर वेदर में घूमने का अपना अलग ही मजा है। अगर आप भी उन्हीं में से हैं जो परिवार वालों के साथ, दोस्तों के साथ या फिर पार्टनर के साथ घूमने का प्लान तो करते हैं, लेकिन किसी कारण वह प्लान टूट जाता है और आप कहीं नहीं जा पाते, तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप जाने का प्लान कर सकते हैं। ये कुछ जगहें ऐसी हैं जहां आप जाएं बिना रह ही नहीं पाएंगे। खासकर यहां की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी। एक बार अगर गए तो बार-बार जाने का सोचेंगे।

केरल

Image Source Twitter

गॉड्स ओन कंट्री के नाम से मशहूर केरल अपनी हरियाली, बैकवाटर, आयुर्वेदिक मसाज और शांत वातावरण के लिए काफी जाना जाता है। आप केरल की अल्लेप्पी और मुन्नार जैसी जगहों पर जा सकते हैं। ये दोनों ही जगहें बेहद खूबसूरत हैं।

---विज्ञापन---

राजस्थान

Image Source Twitter

राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और जैसलमेर जैसी जगहें आपका दिल जीत लेंगी। यहां के शाही महल, किले और रेगिस्तानी सफारी काफी प्रसिद्ध हैं। यहां की संस्कृति और भोजन भी बहुत खास है।

कश्मीर

Image Source Twitter

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो कश्मीर जरूर जाएं। कश्मीर खुद में ही बेहद खूबसूरत जगह है। गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और डल लेक की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। हर मौसम में यहां का नजारा अलग ही अनुभव देता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Travel Destination: अगस्त में छुट्टियां हैं? ये 5 ट्रैवल डेस्टिनेशन बना देंगे आपकी ट्रिप यादगार

पुडुचेरी

Image Source Twitter

पुडुचेरी के फ्रेंच टच और शांत समुद्र तटों में आपको फ्रेंच संस्कृति और भारतीय परंपरा का अनोखा मेल देखने को मिलेगा। यहां के समुद्र तट, कैफ़े और आश्रम शांति और सुकून देने वाले हैं। एक बार अगर यहां आ गए तो बार-बार आना चाहेंगे।

गोवा

Image Source Twitter

अगर आप मस्ती, पार्टी और एडवेंचर के शौकीन हैं तो गोवा आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। आप नॉर्थ गोवा की चहल-पहल और साउथ गोवा की शांति, दोनों का मजा ले सकते हैं। यह भारत के सबसे सुंदर स्थलों में से एक है। 

ये भी पढ़ें- Travel Destination: इस बार की छुट्टियों में कुछ खास चाहते हैं? ये रिसॉर्ट्स हैं आपके लिए परफेक्ट

First published on: Aug 03, 2025 11:06 AM

संबंधित खबरें