Water Heater Safety Tips: सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल किया जाता है. इससे बहुत ही जल्दी पानी गर्म हो जाता है और ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होते. इस रॉड से एक बाल्टी या पूरा टैंक आसानी से गर्म किया जा सकता है. हालांकि, ये बिजली से चलती है इसलिए सावधानी बरतने की भी जरूरत होती है. हर साल इमर्शन रॉड से जुड़े कई हादसे सामने आते हैं, जिनमें अधिकतर मामलों में रॉड का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया होता है. इसलिए जरूरी है कि इसे इस्तेमाल करने से पहले सही तरीके और सावधानियों को समझा जाए. इस मामले में यह लेख आपकी मदद कर सकता है.
इमर्शन रॉड इस्तेमाल करने के टिप्स | Using Tips of Water Heater
ISI सर्टिफाइड रॉड का ही इस्तेमाल करें
इमर्शन रॉड खरीदते समय अक्सर लोग पैसे देखते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. बेहतर है कि हमें ISI सर्टिफाइड रॉड का ही इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि सस्ती रॉड की वायरिंग और कॉइल कमजोर होती है. इसलिए ये जल्दी खराब होकर शॉर्ट सर्किट या स्पार्किंग पैदा कर सकती है.
इसे भी पढ़ें-Guru Teg Bahadur Shahidi Diwas 2025: जीवन को नई राह दिखाएंगे गुरु तेग बहादुर के अनमोल वचन
पानी में डालने के बाद रॉड को ऑन करें
पानी में डालने से पहले रॉड ऑन ना करें. इससे करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है और ये खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए आप ये गलती ना करें और पानी में डालने के बाद रॉड ऑन करें, क्योंकि कॉइल बिना पानी के तेजी से गर्म होकर फट भी सकती है.
रॉड बंद करने के बाद तुरंत पानी से हटाएं
इमर्शन रॉड बंद करने के बाद भी करंट लगने का खतरा रहता है. इसलिए बाल्टी से रॉड को हटाकर ही पानी का इस्तेमाल करें. ऐसा किए बिना अगर आप बाल्टी में हाथ डालते हैं, तो झटका या करंट लगने का खतरा रहता है. बेहतर है कि स्विच ऑफ करने के बाद एक-दो मिनट इंतजार करें.
प्लास्टिक की बाल्टी में ज्यादा देर तक ना लगाएं रॉड
कुछ रॉड बाल्टी में डालने से तेज गर्म हो जाती हैं. अगर बाल्टी बेकार प्लास्टिक की होगी तो ये पिघल सकती है. इसलिए कोशिश करें कि मोटे प्लास्टिक या स्टील की बाल्टी का इस्तेमाल करें ताकि पानी तेज गर्म किया जा सके.
इमर्शन रॉड से बनाएं दूरी
आप नहाने या पानी इस्तेमाल करने से पहले ही रॉड का इस्तेमाल कर लें. कई बार लोग पास बैठकर रॉड ऑन करते हैं. ऐसा करने से बाल्टी के आसपास पानी में हल्का करंट आ सकता है. ऐसे में हाथ डालने से झटका लग सकता है. इसलिए बेहतर है कि स्विच ऑफ करके या रॉड हटाकर पानी का इस्तेमाल करें.
इसे भी पढ़ें- बालकनी में लगाएं स्टीविया का पौधा, शुगर के मरीजों के लिए है फायदेमंद










