---विज्ञापन---

क्या आप भी सुबह उठकर सबसे पहले चेक करते हैं अपना फोन? हो सकते हैं ये नुकसान

Smartphone Harmful Effects: हर सुबह अपने साथ एक नई ऊर्जा लेकर आती है। सुबह उठने का पहला घंटा आपको पूरे दिन के लिए एनर्जी देता है। इसे बर्बाद नहीं करना चाहिए। कई लोग सुबह उठते ही मोबाइल (Mobile Bad Effects) का इस्तेमाल करने लगते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ये खुद ही […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 19, 2022 13:45
Share :
mobile phone Harmful Effects, Smartphone Health Effects

Smartphone Harmful Effects: हर सुबह अपने साथ एक नई ऊर्जा लेकर आती है। सुबह उठने का पहला घंटा आपको पूरे दिन के लिए एनर्जी देता है। इसे बर्बाद नहीं करना चाहिए। कई लोग सुबह उठते ही मोबाइल (Mobile Bad Effects) का इस्तेमाल करने लगते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ये खुद ही कई बीमारियों (Smartphone Harmful Effects to Health) को न्यौता दे रहा है।

विशेषज्ञों की मानें तो दिन की शुरुआत के पहले घंटों में मोबाइल फोन (Mobile Phone) को नहीं चलाना चाहिए। हालांकि, आपने कभी जाननें की कोशिश की है कि ऐसा क्यों है? सुबह उठते ही मोबाइल का यूज क्यों नहीं करना चाहिए? आइए आपको इन सवालों का जवाब देते हुए सुबह फोन ना इस्तेमाल करने का कारण बताते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए Healthy Breakfast Recipe: सर्दियों के मौसम में 10 मिनट में बनाएं ओट्स की इडली , जानें बनाने की विधि

Stress Increases

सुबह कोर्टिसोल हार्मोन का स्तर कम होता है। कोर्टिसोल एक तनाव हार्मोन है। इसलिए सुबह उठने के बाद आप फ्रेश फील करते हैं। लेकिन, अगर आप सुबह उठते ही मोबाइल देखते हैं तो इसके साथ बेवजह का तनाव भी आ जाता है। यह शरीर और मस्तिष्क की सामान्य प्रक्रियाओं में बाधा डालता है।

---विज्ञापन---

Head and Neck Pain

सिरदर्द और गर्दन के दर्द पर किए गए अध्ययनों में इन मामलों के बार-बार होने का सबसे आम कारण गैजेट्स का अत्यधिक उपयोग है। युवा गैजेट्स का खूब इस्तेमाल करते हैं और लंबे समय तक एक ही पोजीशन में बैठकर काम करते हैं। 20 से 40 साल की उम्र के पेशेवर लोगों में रीढ़ से जुड़ी समस्याएं ज्यादा देखी जा रही हैं।

और पढ़िए Pocket Pizza Recipe: बाहर क्यों? घर में ही चखें स्वादिष्ट पॉकेट पिज्जा का स्वाद, बनाने की ये है आसान रेसिपी

Spinal Cord Problem

लंबे समय तक गैजेट्स का इस्तेमाल करने से रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ता है। इससे आपके लिगामेंट में मोच आने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में मांसपेशियां सख्त हो जाती हैं और डिस्क की समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी उम्र 40 साल से कम है, लेकिन उन्हें रीढ़ की हड्डी की समस्या रही है। इनमें सबसे आप समस्या रिपेटिटिव स्ट्रेस इंजरी की देखी जा रही है।

इन उपायों को अपनाएं

  • आप जहां सोते हैं वहां पर मोबाइल को ना रखें हो सके तो अपने बेडरूम से बाहर ही रखें।
  • नाश्ता या लंच करते समय अपने साथ मोबाइल ना रखें और ना ही किसी अन्य गैजेट का इस्तेमाल करें।
  • रात में सोने से पहले अपने फोन का इंटरनेट बंद करके ही सोएं।
  • सुबह सबसे पहले इंटरनेट खोलने से बचें।
  • सुबह उठने के बाद कम से कम एक घंटे तक फोन ना चलाएं।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 18, 2022 07:59 AM
संबंधित खबरें