Natural Face Pack: आज के समय में बहुत से लोग अपनी स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ आसान घरेलू नुस्खों से भी आपकी त्वचा को प्राकृतिक चमक और ताजगी दी जा सकती है? अगर आप भी अपनी त्वचा को सुंदर, चमकदार और हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे होममेड फेस पैक के बारे में जिन्हें आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं और अपनी त्वचा को प्राकृतिक ग्लो दे सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आप किस तरह से इस पैक को घर पर ही आसानी से रेडी कर सकते हैं.
होममेड फेस पैक | Homemade Face Pack
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
अगर आप ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो इसके लिए आप इस फेस पैक को घर पर रेडी कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ ही चीजों की जरूरत होगी, जैसे कि आलू, टमाटर, दही, बदाम और चावल का आटा. इसे बनाना भी बेहद आसान है.
ये भी पढे़ं-Homemade Shampoo: घर पर इन तीन चीजों से बनाएं होममेड शैम्पू, बालों को मिलेगा पोषण, होगी नेचुरल हेयर ग्रोथ
इस तरह बनाएं होममेड फेस मास्क
फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आप आलू, टमाटर, बदाम और दही को अच्छे से मिक्स कर लें. इसके बाद आप इस पेस्ट में चावल का आटा मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें. इसे लगाने के लिए सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छे से साफ करें. इसके बाद आप अपनी त्वचा पर यह मास्क लगाएं और कम से कम 20-30 मिनट के लिए सूखने दें. जब मास्क हल्का सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से स्क्रब करें. फिर अपने चेहरे को धो लें. बस इस तरह से अगर आप मास्क को हफ्ते में एक से दो बार लगाते हैं तो कई फायदे हो सकते हैं.
फायदे
इस होममेड फेस पैक को नियमित इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को प्राकृतिक नमी मिलती है, त्वचा का टोन इवन होता है और झुर्रियां कम होती हैं. साथ ही यह पैक त्वचा से डेड स्किन हटाने में मदद करता है, जिससे आपकी त्वचा साफ, चमकदार और ग्लोइंग दिखती है.
ये भी पढे़ं-गट हेल्थ के लिए फायदेमंद हैं ये ड्रिंक, बनती हैं बस इन 4 चीजों से, जाने बनाने का तरीका










