---विज्ञापन---

जामुन के साथ इनके भी बीजों का करें इस्तेमाल, डायबिटीज की प्रॉब्लम में नहीं होंगे परेशान

Seeds Benefits In Diabetes: बीजों का सेवन करने के कई फायदे, डायबिटीज में इनका सेवन करके इस बीमारी से बचा जा सकता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 20, 2023 10:01
Share :
फायदेमंद 3 बीज
फायदेमंद 3 बीज

Seeds Benefits In Diabetes:  जब कभी डायबिटीज की बात आती है तो कुछ लोग सोच में पड़ जाते है आखिर यह कैसी बीमारी है लेकिन इसके बढ़ते मामलों के कारण इसे अब ज्यादातर लोग जानते हैं। डायबिटीज जिसे मधुमेह या शुगर भी कहा जाता है। जब शरीर के पैन्क्रियाज में इन्सुलिन की कमी हो जाती है, मतलब कम मात्रा में इन्सुलिन पहुंचता है, तो खून में ग्लूकोज की मात्रा भी ज्यादा हो जाती है। इसी स्थिति को डायबिटीज कहते हैं। इन्सुलिन की बात करें, तो यह एक तरह का हार्मोन होता है। आज हम इस बीमारी से निजात पाने के लिए कुछ बीजों के बारे में जानेंगे, जिनका सेवन करने से इस बीमारी से बचा जा सकता है।

 

---विज्ञापन---

तरबूज के बीज डायबिटीज में मददगार

तरबूज के बीज, जिन्हें आमतौर पर लोग फेंक देते हैं, डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद होते हैं। डायबिटीज में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें लो कैलोरी और कार्ब्स होते हैं जिससे ये वेट कंट्रोल करने में सहायता करता है जो डायबिटीज में बेहद जरूरी है। इसके अलावा खरबूजे का बीज खाने से माइग्रेन, नींद न आने की समस्या, डिप्रेसिव डिसऑर्डर आदि जैसे लक्षणों को भी मैनेज करने में मदद मिलती है। अगर आप अपनी वेट लॉस जर्नी में हैं तो खरबूजे के बीजों का सेवन करें।

डायबिटीज में तरबूज के बीज का इस्तेमाल

डायबिटीज में तरबूज के बीज का इस्तेमाल

 

---विज्ञापन---

अलसी के बीज का डायबिटीज में इस्तेमाल

डायबिटीज में अलसी के बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन बीजों का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बेहद कम होता है। इसमें अधिक मात्रा में फाइबर पाया जाता है। जिससे ब्लड शुगर कम करने के साथ-साथ शुगर के पेशेंट को होने वाली थकान को भी दूर करने में मदद मिलती है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों के लिए अलसी के बीज काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

डायबिटीज में अलसी के बीज का इस्तेमाल

डायबिटीज में अलसी के बीज का इस्तेमाल

 

डायबिटीज में जामुन के बीज का गजब का फायदा

जामुन के बीज में एल्कलॉइड, रसायन होते हैं जो स्टार्च को चीनी में बदलने से रोकते हैं और डायबिटीज को कंट्रोल रखते हैं। इनके बीजों में जंबोलीन और जंबोसीन नामक तत्व पाए जाते हैं जो ब्लड में शुगर के घुलने की दर को धीमा करते हैं। जामुन के बीजों के रोजाना सेवन से शरीर में इंसुलिन का स्तर भी कम होता है। जामुन के बीज का पाउडर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने का काम करता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए यह फायदेमंद होता है।

डायबिटीज में जामुन के बीज का इस्तेमाल

डायबिटीज में जामुन के बीज का इस्तेमाल

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 20, 2023 10:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें