---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

सारा तेंदुलकर लाल टॉप और डेनिम में कूल आईं नजर, जानें ड्रेस की खासियत

सारा तेंदुलकर काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में वह अपनी नानी के साथ डिनर के लिए पहुंची। जहां रेस्टोरेंट से बाहर निकलते समय उन्होंने देखा गया। यहां पर सारा ने एक अट्रैक्टिव लाल रंग का टॉप और गहरे नीले रंग की डेनिम जींस पहनी थी, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Apr 3, 2025 11:34
Sara Tendulkar Look
Sara Tendulkar Look

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अपनी नानी के साथ डिनर के लिए पहुंची। पैपराजी ने सारा और उनकी माँ अंजलि तेंदुलकर की मां को एक रेस्तरां के बाहर क्लिक किया। पैपराजी की तस्वीरों और वीडियो में सारा अपनी नानी के साथ रेस्टोरेंट से बाहर निकलती दिख रही हैं। रेस्टोरेंट से बाहर निकलते समय उन्होंने अपनी नानी का हाथ थामा हुआ था। यहां पर सारा ने एक अट्रैक्टिव लाल रंग का टॉप और गहरे नीले रंग की डेनिम जींस पहनी थी । उन्होंने अपने पहनावे को बहुत ही कम एक्सेसरीज के साथ पूरा किया। वहीं अपने मेकअप को न्यूट्रल रखा और नो-मेकअप लुक अपनाया।

डेश की खासियत

सारा लाल टॉप में ऑफ-द-शोल्डर नेकलाइन के साथ ड्रेप्ड ओवरले, हाफ-लेंथ स्लीव्स, उनके कर्व्स को फिटेड सिल्हूट और एक गैदरेड डिजाइन एलिमेंट है। डिनर आउटफिट को एक  एस्थेटिक स्ट्रक्चर देने के लिए उन्होंने टॉप को अपनी डेनिम जींस के अंदर टक किया। इस बीच, पैंट एसिड-वॉश डिजाइन के साथ गहरे नीले रंग में आते हैं और इसमें हाई-राइज़ कमर, साइड और बैक पॉकेट, एक फ्लेयर्ड बैगी सिल्हूट और कंट्रास्ट स्टिचिंग है।

---विज्ञापन---

मेकअप लुक

सारा ने इस ड्रेस को ओवर-द-बॉडी ब्लैक मिनी चैनल बैग, स्टेटमेंट गोल्ड डैंगलिंग ईयररिंग्स, गोल्ड ब्रेसलेट वॉच, रिंग्स और पीप-टो स्ट्रैपी हील्स के साथ पहना। उन्होंने अपने खूबसूरत बालों को साइड पार्टिंग में खुला छोड़ा और कर्ल में स्टाइल किया। उन्होंने फेदर ब्रो, मस्कारे को पलकों पर लगाया था, सॉफ्ट पिंक ग्लॉसी लिप्स, लाल गाल, हाइलाइटर और ग्लोइंग स्किन के साथ न्यूड मेकअप लुक चुना।

 

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Apr 03, 2025 11:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें