Rose Petals Benefits: गर्मियों के मौसम में सेहत के साथ-साथ त्वचा का देखभाल करना भी बहुत जरूरी है, नहीं तो आप बीमार पड़ सकते हैं। इस मौसम में अगर आप फिट रहना चाहते हैं या अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप केवल गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब के फूलों से जहां घर को सजाया जाता है, जिससे घर में खुशबू बनी रहती है। वहीं गुलाब की पंखुड़ियां त्वचा के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होती हैं।
ये भी पढ़ें- चेहरा धोते समय की गई इन 3 गलतियों से फेस हो सकता है खराब!
बेदाग ग्लोइंग स्किन के लिए खाएं पंखुड़ियां
गुलाब की पंखुड़ियों में कई औषधीय गुणों की उच्च मात्रा होती है, जिसके सेवन से स्किन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के होने का खतरा कम हो जाता है। गर्मियों में गुलाब की पंखुड़ियों को सुबह खाली पेट खाने से सुंदरता बढ़ती है। साथ ही बेजान त्वचा, रूखेपन, दाग-धब्बे और अंदरूनी सूजन से छुटकारा मिलता है। गुलाब की पंखुड़ियों को एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज का अच्छा सोर्स माना जाता है, जिससे त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान नहीं पहुंचता है और प्राकृतिक सुंदर बढ़ती है।
Aloe Petals Renewal Elixir” is a rejuvenating skincare product that harnesses the power of aloe vera and rose petals to revitalize and renew the skin. This luxurious elixir combines the soothing and hydrating properties of aloe vera with the rejuvenating benefits of rose petals. pic.twitter.com/w0ZKML8fkr
---विज्ञापन---— Done Deal International Artist Management (@SmithDoneza) March 28, 2024
गुलाब की पंखुड़ियों को खाने के फायदे
गुलाब की पंखुड़ियों में कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन सी और आयरन की उच्च मात्रा होती है। ऐसे में अगर आप इन्हें खाते हैं, तो इससे मौसमी बीमारी, इंफेक्शन और एलर्जी होने का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा इसे खाने से पेट सही रहता है, जिससे कब्ज और गैस की समस्या नहीं होती है। जिन लोगों की आदत होती है कि वो छोटी-छोटी बातों पर चिंता करने लगते हैं, उन्हें तो इसका सेवन जरूर करना चाहिए। इसे खाने से मन शांत होता है। साथ ही मानसिक शांति मिलती है।
गुलकंद खाने के फायदे
अगर आप गुलाब की पंखुड़ियां को खाना नहीं चाहते हैं, तो ऐसे में आप गुलकंद का सेवन भी कर सकते हैं। गुलकंद को गुलाब की पत्तियों से ही बनाया जाता है, जिसमें स्वाद के लिए शहद और चीनी को मिलाया जाता है। ये खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, सेहत के लिए भी ये उतना ही फायदेमंद होता है। इसे खाने से पाचन तंत्र सही रहती है। साथ ही तमाम स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है।
Benefits of the Persimmon Rose Hairspray:
🍊 Brushable, flexible, and non-stiff
🍊Thermal protection
🍊Anti-frizz
🍊Light to Medium Hold
🍊 Antioxidant-rich provides strength
🍊 Lightweight formula won’t weigh hair down
🍊 Color and Keratin Safe
🍊 Adds shine@joonhaircare pic.twitter.com/87skY7bDSE— Richard J Rose (@RichardJRose4) May 9, 2024
ये भी पढ़ें- इन 5 फलों को फ्रिज में स्टोर करके खाना पड़ सकता है भारी, पेट हो सकता है खराब
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।