---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Raksha Bandhan Outfits Ideas: रक्षाबंधन पर ट्राय करें ये लेटेस्ट एथनिक स्टाइल्स, हर कोई पूछेगा, कहां से ली ड्रेस?

रक्षाबंधन के आने से कुछ दिन पहले ही सभी लड़कियां अपनी शॉपिंग लिस्ट रेडी रखती हैं। अगर आप भी इस साल कुछ अलग और ट्रेंडिंग लेना चाहती हैं तो आइए जानते हैं लेटेस्ट ट्रेडिशनल आउटफिट्स के बारे में जिन्हें आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 7, 2025 21:27

Raksha Bandhan Outfits Ideas: रक्षा बंधन सिर्फ भाई-बहन के प्यार का त्योहार नहीं है बल्कि यह एक ऐसा मौका भी है जब हर लड़की और महिला खूबसूरत दिखना चाहती है। हर कोई चाहता है कि उसके ट्रेडिशनल लुक में कुछ खास बात हो जो सबका ध्यान खींच ले। ऐसे में अगर आप भी इस बार राखी पर कुछ नया और स्टाइलिश पहनने की सोच रही हैं तो ये ट्रेंडिंग ट्रेडिशनल ड्रेस आपके लिए परफेक्ट हैं।

आजकल फ्यूजन फैशन का ट्रेंड है जिसमें ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न टच दिया जाता है। चिकनकारी कुर्ता से लेकर ऑर्गेंजा साड़ी और स्टाइलिश अनारकली तक कई ऐसे ऑप्शन्स हैं जो आपको रॉयल और ग्रेसफुल लुक देंगे तो आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग सूट्स के बारे में जिन्हें आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती हैं।

---विज्ञापन---

स्कर्ट और कुर्ती

Image Source Freepik

रक्षाबंधन पर स्कर्ट और कुर्ती का कॉम्बिनेशन बेहद ट्रेंड में है। इसके साथ ही यह काफी स्टाइलिश भी लगता है। फ्लोई एम्ब्रॉयडरी वाली स्कर्ट के साथ शॉर्ट या मिड-लेंथ कुर्ती पहनें और स्टेटमेंट झुमकों से लुक को पूरा करें।

---विज्ञापन---

स्ट्रेट कुर्ता-पैंट सेट

Image Source Freepik

अगर आप कम्फर्ट और स्टाइल दोनों चाहती हैं तो स्ट्रेट कुर्ता और मैचिंग पैंट सेट एक परफेक्ट चॉइस है।
आप इसे हैंड ब्लॉक प्रिंट, चिकनकारी या लाइट एम्ब्रॉयडरी में चुन सकती हैं। यह आउटफिट सिंपल लेकिन एलिगेंट होता है।

अनारकली सूट

Image Source Freepik

अनारकली सूट हर त्योहार पर सबसे पसंदीदा आउटफिट्स में से एक है। नेट, जॉर्जेट या सिल्क फैब्रिक में भारी या हल्के वर्क वाली अनारकली पहनें और झिलमिलाते झुमकों के साथ इसे पेयर करें। ये लुक आपको बिल्कुल रॉयल और स्मार्ट टच देगा।

ट्रेडिशनल गाउन

Image Source Freepik

अगर आप कुछ अलग और ग्लैमरस पहनना चाहती हैं तो एथनिक गाउन एक बढ़िया ऑप्शन है। फ्लोर-लेंथ, फ्लेयर्ड गाउन, जिसमें ट्रेडिशनल प्रिंट्स या हल्का वर्क हो, रक्षाबंधन की शाम के लिए एक परफेक्ट चॉइस बन सकता है।

धोती पैंट और कुर्ती

Image Source Freepik

ट्रेंड में बने रहना है तो धोती पैंट और कुर्ती जरूर ट्राय करें। यह आउटफिट न सिर्फ मॉडर्न है, बल्कि आपको ट्रेडिशनल में एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट भी देता है। इसे आप ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी और जूती के साथ कैरी कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Gifts for Brother: इस राखी पर तोहफों से करें भाई को इम्प्रेस, जानिए क्या दें गिफ्ट

First published on: Jul 07, 2025 09:27 PM

संबंधित खबरें