Raksha Bandhan Outfits Ideas: रक्षा बंधन सिर्फ भाई-बहन के प्यार का त्योहार नहीं है बल्कि यह एक ऐसा मौका भी है जब हर लड़की और महिला खूबसूरत दिखना चाहती है। हर कोई चाहता है कि उसके ट्रेडिशनल लुक में कुछ खास बात हो जो सबका ध्यान खींच ले। ऐसे में अगर आप भी इस बार राखी पर कुछ नया और स्टाइलिश पहनने की सोच रही हैं तो ये ट्रेंडिंग ट्रेडिशनल ड्रेस आपके लिए परफेक्ट हैं।
आजकल फ्यूजन फैशन का ट्रेंड है जिसमें ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न टच दिया जाता है। चिकनकारी कुर्ता से लेकर ऑर्गेंजा साड़ी और स्टाइलिश अनारकली तक कई ऐसे ऑप्शन्स हैं जो आपको रॉयल और ग्रेसफुल लुक देंगे तो आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग सूट्स के बारे में जिन्हें आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती हैं।
स्कर्ट और कुर्ती
रक्षाबंधन पर स्कर्ट और कुर्ती का कॉम्बिनेशन बेहद ट्रेंड में है। इसके साथ ही यह काफी स्टाइलिश भी लगता है। फ्लोई एम्ब्रॉयडरी वाली स्कर्ट के साथ शॉर्ट या मिड-लेंथ कुर्ती पहनें और स्टेटमेंट झुमकों से लुक को पूरा करें।
स्ट्रेट कुर्ता-पैंट सेट
अगर आप कम्फर्ट और स्टाइल दोनों चाहती हैं तो स्ट्रेट कुर्ता और मैचिंग पैंट सेट एक परफेक्ट चॉइस है।
आप इसे हैंड ब्लॉक प्रिंट, चिकनकारी या लाइट एम्ब्रॉयडरी में चुन सकती हैं। यह आउटफिट सिंपल लेकिन एलिगेंट होता है।
अनारकली सूट
अनारकली सूट हर त्योहार पर सबसे पसंदीदा आउटफिट्स में से एक है। नेट, जॉर्जेट या सिल्क फैब्रिक में भारी या हल्के वर्क वाली अनारकली पहनें और झिलमिलाते झुमकों के साथ इसे पेयर करें। ये लुक आपको बिल्कुल रॉयल और स्मार्ट टच देगा।
ट्रेडिशनल गाउन
अगर आप कुछ अलग और ग्लैमरस पहनना चाहती हैं तो एथनिक गाउन एक बढ़िया ऑप्शन है। फ्लोर-लेंथ, फ्लेयर्ड गाउन, जिसमें ट्रेडिशनल प्रिंट्स या हल्का वर्क हो, रक्षाबंधन की शाम के लिए एक परफेक्ट चॉइस बन सकता है।
धोती पैंट और कुर्ती
ट्रेंड में बने रहना है तो धोती पैंट और कुर्ती जरूर ट्राय करें। यह आउटफिट न सिर्फ मॉडर्न है, बल्कि आपको ट्रेडिशनल में एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट भी देता है। इसे आप ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी और जूती के साथ कैरी कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Gifts for Brother: इस राखी पर तोहफों से करें भाई को इम्प्रेस, जानिए क्या दें गिफ्ट