---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Raksha Bandhan Gifts Ideas 2025: पैसों से नहीं प्यार से जीतें बहन का दिल, ट्राई करें ये रक्षाबंधन गिफ्ट्स

रक्षाबंधन हो और गिफ्ट की बात न हो तो क्या ही फायदा। राखी के दिन जैसे-जैसे पास आते हैं वैसे-वैसे सभी बहनों की फरमाइश अपने भाइयों से होने लगती हैं। अगर आप भी उन भाइयों में से हैं जो सोच रहे हैं अपनी बहन को क्या गिफ्ट दें तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ऑप्शन के बारे में जिन्हें आप अपना सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 8, 2025 17:21

Raksha Bandhan Gifts Ideas 2025: रक्षाबंधन सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि भाई-बहन के प्यार, विश्वास और साथ का प्रतीक होता है। हर बहन को इस दिन अपने भाई से कुछ खास उम्मीद होती है, सिर्फ रक्षा का वादा नहीं, बल्कि एक ऐसा तोहफा जो उसे खास महसूस कराए। अगर आप भी कुछ स्पेशल और अच्छा, यूजफुल देना चाहते हैं और अपनी बहन के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे गिफ्ट्स के बारे में जिन्हें आप इस राखी दे सकते हैं।

मेकअप हैम्पर

 Image Source Freepik

---विज्ञापन---

हर लड़की का मेकअप का काफी शौक होता है। अगर आपकी बहन भी मेकअप की शौकीन है तो आप एक अच्छा सा मेकअप हैम्पर बनवाकर उसको बेहद खुश कर सकते हैं। इसमें आप लिपस्टिक, काजल, आईशैडो, ब्लश और मेकअप ब्रश जैसे बेसिक प्रोडक्ट्स शामिल कर सकते हैं। मार्केट में ब्रांडेड और बजट-फ्रेंडली ऑप्शन भी आसानी से मिल जाते हैं। यह गिफ्ट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

स्लिंग बैग

 Image Source Freepik

---विज्ञापन---

हर लड़की को ट्रेंड स्लिंग बैग जरूर चाहिए होता है। इसके साथ ही पर्स का शौक सभी लड़कियों को होता ही है। अगर आप चाहें तो अपनी बहन को पैसे की जगह उसका मनपसंद पर्स गिफ्ट कर सकते हैं। ये गिफ्ट न सिर्फ स्टाइलिश होगा, बल्कि उसे हमेशा आपकी याद दिलाएगा।

ट्रेंडिंग आर्टिफिशियल ज्वेलरी

 Image Source Freepik

आजकल आर्टिफिशियल ज्वेलरी का ट्रेंड बहुत चल रहा है, जो कि हर लड़की पहनती भी है। आप बहन के लिए कोई खूबसूरत चोकर सेट, झुमके या रिंग्स का सेट चुन सकते हैं। ये गिफ्ट हर आउटफिट के साथ मैच कर सकता है और उसका लुक और भी खास बना सकता है।

बॉडी केयर किट

 Image Source Freepik

आजकल की लड़कियां अपनी बॉडी का काफी ध्यान रखती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी बहन को कुछ अलग और यूज में आने वाला सामान देना चाहते हैं, तो एक शानदार बॉडी केयर किट गिफ्ट करें। इसमें बॉडी वॉश, स्क्रब, लोशन, और बॉडी मिस्ट जैसी चीजें शामिल होती हैं। यह गिफ्ट उसके लिए प्यार और केयर का अहसास कराएगा।

खूबसूरत ड्रेस

 Image Source Freepik

कपड़े लड़कियों के पास जितने हों उतने ही कम लगते हैं। इसके साथ ही खूबसूरत ड्रेस से बेहतर क्या हो सकता है? इस राखी पर बहन को उसकी पसंद की कोई इंडो-वेस्टर्न या ट्रेडिशनल ड्रेस गिफ्ट करें। जब वह वह ड्रेस पहनेगी, तो हर कोई पूछेगा, “कहां से ली?”

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Outfits Ideas: रक्षाबंधन पर ट्राय करें ये लेटेस्ट एथनिक स्टाइल्स, हर कोई पूछेगा, कहां से ली ड्रेस?

 

First published on: Jul 08, 2025 05:21 PM

संबंधित खबरें