---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Navratri Mehndi Designs 2025: नवरात्रि में हाथों पर सजाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

Navratri Mehndi Designs 2025: नवरात्रि का इंतजार लोगों को काफी ज्यादा रहता है. ये 9 दिन लोग उमंग और जोश के साथ माता रानी का स्वागत करते हैं और श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं. साथ ही, बहुत सी लड़कियां नवरात्रि पर अपने हाथों पर सुंदर सी मेहंदी (Mehndi Designs) रचाती हैं. अगर आप भी इस बार मेहंदी लगाने का सोच रही हैं, तो आइए देखते हैं कुछ शानदार डिजाइन.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 14, 2025 13:16
दुर्गा पूजा में रचाएं ये 5 ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन- Image Source Freepik
दुर्गा पूजा में रचाएं ये 5 ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन- Image Source Freepik

Navratri Mehndi Designs: नवरात्रि (Navratri) का पावन पर्व हर साल लोगों के बीच अलग ही जोश लेकर आता है. इस साल नवरात्रि 25 सितंबर से शुरू हो रही है। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. इन 9 दिनों में गली-गली में माता का जयकारा गूंजता है. साथ ही, बहुत सी महिलाएं व्रत रखती हैं और हाथों में मेहंदी रचाती हैं. जो व्रत नहीं रखतीं, वे भी मेहंदी जरूर लगवाती हैं. क्योंकि त्योहार कोई भी हो, लड़कियां बिना मेहंदी के नहीं रह सकतीं. अगर आप भी कुछ सुंदर और लेटेस्ट डिजाइन लगवाने की सोच रही हैं, तो आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन मेहंदी डिजाइनों के बारे में जिन्हें आप इस नवरात्रि अपने हाथों में रचा सकती हैं.

काढ़ा स्टाइल मेहंदी

अगर आप इस नवरात्रि अपने हाथों में कुछ हटकर लगाना चाहती हैं, तो काढ़ा स्टाइल मेहंदी परफेक्ट रहेगी. यह आपके हाथों को सुंदर लुक देगी और त्योहार में चार चांद लगा देगी। बाजार में इसके कई डिजाइन उपलब्ध हैं, जिन्हें आप चुन सकती हैं,

ब्राइडल मेहंदी

अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है और यह आपकी पहली नवरात्रि है, तो ब्राइडल मेहंदी एक बेहतरीन विकल्प है. यह मेहंदी गहरी और आक्रर्षक रचती है, जिससे आपके हाथ बेहद खूबसूरत लगेंगे.

ये भी पढ़ें- Jitiya Vrat Mehndi Designs 2025: जितिया व्रत में हाथों में रचाएं मेहंदी के ये डिजाइन, देखते ही पूछने लगेंगे लोग कहां से लगवाई

मां दुर्गा की चित्र वाली मेहंदी

आप अपने हाथों में मां दुर्गा की आकृति वाली मेहंदी भी रचा सकती हैं. यह डिजाइन देखने में बेहद अलग और धार्मिक भाव से जुड़ी होती है, और रचने के बाद काफी सुंदर लगती है.

गरबा करती हुई डिजाइन

नवरात्रि का मतलब गरबा जरूर होता है. अगर आप गरबा प्रोग्राम में भाग लेने जा रही हैं, तो अपने हाथों में गरबा करती हुई आकृति की मेहंदी लगवा सकती हैं. यह न केवल आकर्षक लगेगी बल्कि त्योहार के माहौल से भी मेल खाएगी.

हाफ हैंड मेहंदी

अगर आप ऑफिस जाती हैं या आपको फुल हैंड मेहंदी पसंद नहीं, तो हाफ हैंड मेहंदी डिजाइन बिल्कुल सही रहेगी. यह कम जगह में सुंदरता देती है और स्लीक व क्लासी लुक देती है.

ये भी पढ़ें- Mehndi Design: हाथों पर लगाना चाहते हैं स्टाइलिश मेहंदी, यहां से लीजिए लेटेस्ट डिजाइन आइडिया

First published on: Sep 14, 2025 12:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.