Navratri Mehndi Designs: नवरात्रि (Navratri) का पावन पर्व हर साल लोगों के बीच अलग ही जोश लेकर आता है. इस साल नवरात्रि 25 सितंबर से शुरू हो रही है। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. इन 9 दिनों में गली-गली में माता का जयकारा गूंजता है. साथ ही, बहुत सी महिलाएं व्रत रखती हैं और हाथों में मेहंदी रचाती हैं. जो व्रत नहीं रखतीं, वे भी मेहंदी जरूर लगवाती हैं. क्योंकि त्योहार कोई भी हो, लड़कियां बिना मेहंदी के नहीं रह सकतीं. अगर आप भी कुछ सुंदर और लेटेस्ट डिजाइन लगवाने की सोच रही हैं, तो आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन मेहंदी डिजाइनों के बारे में जिन्हें आप इस नवरात्रि अपने हाथों में रचा सकती हैं.
काढ़ा स्टाइल मेहंदी
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अगर आप इस नवरात्रि अपने हाथों में कुछ हटकर लगाना चाहती हैं, तो काढ़ा स्टाइल मेहंदी परफेक्ट रहेगी. यह आपके हाथों को सुंदर लुक देगी और त्योहार में चार चांद लगा देगी। बाजार में इसके कई डिजाइन उपलब्ध हैं, जिन्हें आप चुन सकती हैं,
ब्राइडल मेहंदी
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है और यह आपकी पहली नवरात्रि है, तो ब्राइडल मेहंदी एक बेहतरीन विकल्प है. यह मेहंदी गहरी और आक्रर्षक रचती है, जिससे आपके हाथ बेहद खूबसूरत लगेंगे.
मां दुर्गा की चित्र वाली मेहंदी
आप अपने हाथों में मां दुर्गा की आकृति वाली मेहंदी भी रचा सकती हैं. यह डिजाइन देखने में बेहद अलग और धार्मिक भाव से जुड़ी होती है, और रचने के बाद काफी सुंदर लगती है.
गरबा करती हुई डिजाइन
नवरात्रि का मतलब गरबा जरूर होता है. अगर आप गरबा प्रोग्राम में भाग लेने जा रही हैं, तो अपने हाथों में गरबा करती हुई आकृति की मेहंदी लगवा सकती हैं. यह न केवल आकर्षक लगेगी बल्कि त्योहार के माहौल से भी मेल खाएगी.
हाफ हैंड मेहंदी
अगर आप ऑफिस जाती हैं या आपको फुल हैंड मेहंदी पसंद नहीं, तो हाफ हैंड मेहंदी डिजाइन बिल्कुल सही रहेगी. यह कम जगह में सुंदरता देती है और स्लीक व क्लासी लुक देती है.
ये भी पढ़ें- Mehndi Design: हाथों पर लगाना चाहते हैं स्टाइलिश मेहंदी, यहां से लीजिए लेटेस्ट डिजाइन आइडिया