TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Latest Lays Recipe Video: एक नई डिश के साथ फिर सुर्खियां बटोर रहा Lays, लोगों ने कहा ”कोई पुलिस को बुलाओ”

Viral Video: आजकल इंटेरनेट पर लोग कुछ भी शेयर कर देते हैं, जो जरूरी नहीं है कि सबको ही पसंद आए। इसलिए कुछ भी पोस्ट करने से पहले हमें सोचना चाहिए कि हम क्या पोस्ट कर रहे हैं। किसी भी पोस्ट से किसी को कोई परेशानी या नुकसान तो नहीं है या फिर कोई ऐसा […]

Latest Lays Recipe Video
Viral Video: आजकल इंटेरनेट पर लोग कुछ भी शेयर कर देते हैं, जो जरूरी नहीं है कि सबको ही पसंद आए। इसलिए कुछ भी पोस्ट करने से पहले हमें सोचना चाहिए कि हम क्या पोस्ट कर रहे हैं। किसी भी पोस्ट से किसी को कोई परेशानी या नुकसान तो नहीं है या फिर कोई ऐसा पोस्ट जिससे लोगों में गलत जानकारी जाएं। इसलिए हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

रील हुई वायरल

आज के दौर में इंटरनेट पर हरएक चीज को लेकर हजारों टिप्स हैं, जिससे आप किसी भी तरीके का मदद ले सकते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ लोग रेसिपी के लिए अजीब चीजों के साथ आते हैं, जिन्हें आसानी से सामान्य तरीके से तैयार किया जा सकता है।

लेज फिर चर्चा में 

जैसे बीते साल इंस्टाग्राम पर एक रील वायरल हुई थी, जिसमें लेज चिप्स के पैकेट के अंदर ऑमलेट कैसे बनाया जाता है ये दिखाया गया था। साथ ही इस रील ने इंटरनेट पर खूब बवाल भी मचाया था। इसके साथ ही पारले-जी हलवा भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था।

@butwouldyoueat ने शेयर की रील

अब फिर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसने खूब बवाल मचा रखा है। दरअसल, लेज एर बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है। लेकिन इस बार खास बात ये हैं कि इस बार इसका तरीका बहुत अलग हैं। हाल ही में @butwouldyoueat पेज ने एक रील शेयर की, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला को मैश किए हुए आलू बनाते हुए दिखाया जाता है, लेकिन हकीकत में वो आलू के बजाय लेज का उपयोग करती हैं।

बताई रेसिपी

साथ ही इस रील में वो व्यूअर को एक क्विक स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी के साथ गाइड करती है, जिसमें उन्हें सॉस, पनीर, दूध, अधिक चिप्स और मसाला एड करने का तरीका दिखाती हैं। साथ ही उसे "गाढ़ा" होने तक वेट करने की सलाह देती है।

लोगों ने कहा ''कोई पुलिस को बुलाओ''

लेकिन इस बार भी यूजर्स को ये रील पसंद नहीं आई और वह इससे इंप्रेस भी नहीं दिखे। साथ ही लोग इसके बारे में सोच रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि लोगों को कहना हैं कि "होममेड ब्रिक", लोग ऊब रहे हैं या उनके पास बहुत अधिक खाली समय है बस कोई रास्ता नहीं है", "जेल होम कुक फूड", ''कोई पुलिस को बुलाओ'' जैसे कमेंट्स कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---