---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

घर की रसोई में छुपा है मच्छरों का इलाज, ऐसे बनाएं नेचुरल मच्छर मारने वाली दवा, 100% दिखेगा असर

Natural Mosquito Killer: सर्दी हो या गर्मी मच्छरों को तो आना जाना लगा ही रहता है. जिसके चलते कई बिमारियां भी होती है. अगर आप भी घर पर नेचुरल मच्छर मारने वाल दवा बनाना चाहते हैं. तो आइए जानते हैं कि इसे आप आसानी से कैसे बना सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 14, 2025 15:20
Natural Mosquito Killer
इस तरह करें घर में मच्छरों का सफाया. Image Source Freepik

Homemade Mosquito Killer: मच्छर हमारे रोजमर्रा के जीवन की एक बड़ी समस्या बन चुके हैं. चाहे आप शहर में रहते हों या गांव में, मच्छरों से पूरी तरह छुटकारा पाना लगभग नामुमकिन सा लगता है. ये न सिर्फ नींद और सुकून खराब करते हैं, बल्कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और जीका वायरस जैसी गंभीर बीमारियां भी फैलाते हैं. बाजार में मिलने वाले रिपेलेंट, स्प्रे या कॉइल्स राहत तो देते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स हमारी सेहत, त्वचा और सांसों पर बुरा असर डाल सकते हैं खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए ये नुकसानदायक साबित होते हैं. ऐसे में नेचुरल या घरेलू तरीके अपनाना सबसे बेहतर विकल्प है. तो आइए जानते हैं कि आप घर पर किस तरह आसानी से मच्छर भगाने वाली दवा को बना सकते हैं. साथ ही केमिकल वाली चीजों से राहत पा सकते हैं.

मच्छर मारने वाली दवा | Mosquito Repellent Spray

इस तरह बनाएं मच्छर मारने वाली दवा

इस दवा को बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी जैसे कि सबसे पहले कपूर, सरसो का तेल और तेज पत्ता. अब आप कपूर को अच्छे से पीस कर इसका पाउडर बना लें. पाउडर बनाने के बाद आप इसमें तेल को डालें. अब आप तेल में तेज पत्ते को तोड़कर डालें और जला दें. बस इस तरह से आपको घर पर ही नेचुरल मच्छर मारने वाली दवा रेडी हो जाएगी. जिसे आप रोजाना शाम के समय जला सकते हैं. साथ ही इसके धुएं से मच्छरों का सफाया कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं-Skin Care: रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पी लें ये एक चीज, आ जाएगा चेहरे पर नूर

मच्छर मारने वाली दवा के फायदे

इस नेचुरल मच्छर मारने वाली दवा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं होता है. कपूर, सरसों का तेल और तेज पत्ता ये तीनों ही प्राकृतिक तत्व हैं जो न सिर्फ मच्छरों को दूर भगाते हैं, बल्कि वातावरण को भी शुद्ध करते हैं. इसके साथ ही कपूर की खुशबू हवा को ताजगी देती है और सांस लेने में किसी तरह की जलन नहीं होती है. वहीं सरसों का तेल हवा में लंबे समय तक टिकता है, जिससे इसका असर देर तक बना रहता है. तेज पत्ते को जलाने से निकलने वाला धुआं मच्छरों को तुरंत दूर भगाने में मदद करता है. इसके अलावा, यह उपाय बेहद किफायती और पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं-Lip Care: घर पर इस तरह बनाएं ये 2 लिप बाम, होंठ हमेशा दिखेंगे हाइड्रेटेड और सॉफ्ट

First published on: Nov 14, 2025 03:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.